• July 10, 2017

चाईनीज सामान विरोधी मंच का गठन

चाईनीज सामान  विरोधी मंच का गठन

बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)–जफगढ़ रोड स्थित शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के कार्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श करके लोगों को चाईनीज सामान नही खरीदने के प्रति जागरूक करने के उदेश्य के लिए चीनी सामान विरोध मंच का गठन किया।

downloadfile-1

मंच का गठन करने के बाद सभी सदस्यों ने चीन के प्रति रोष जताते हुए कहा कि भारत में हर साल लाखों करोड़ का सामान बेचकर चीन भारत के धन को पाकिस्तान को देकर भारत में आंतकवादी हमले करवाने की चाल चलता रहता है।

चीन आंतकवादी देश पाकिस्तान व वहां के आंतकवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत के धन से भारत को ही बर्बाद करना चाहता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई दशकों पहले अमेरिका ने जापान में परमाणु बम गिराया था, जिसके विरोध स्वरूप आज भी जापान की जनता अमेरिका में बनी हुई एक सुई तक नही खरीदती है।

बहादुरगढ़ व क्षेत्र के गांवों में लोगों को चाइनीज सामान नही खरीदने के प्रति जागरूक करने लिए चीनी सामान विरोध मंच जागरूकता अभियान चलाएगा। अमित आर्य, राहुल आर्य, मनीष आर्य, सुनील कुमार, बिजेंद्र राठी,आरके दलाल, मास्टर दिलबाग,सुरेंद्र दलाल, राजेश खत्री, प्रदीप जून, रमेश राठी, भगवान दास सेठी, रामअवतार, शोकिन मलिक, बिरेंद्र आर्य, सुशील राठी, नीरज बंसल, संजीव मलिक, रामनिवास जेई, राकेश पंवार, मोहित गोयल, मुकेश पांचाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply