• September 20, 2016

चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध – सार्वजनिक निर्माण मंत्री

चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध – सार्वजनिक निर्माण मंत्री

जयपुर——-सार्वजनिक निर्माण मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी श्री यूनुस खान ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। इसके तहत गरीब को गणेश मानकर कार्य कर रही हैं श्री खान सोमवार को झालावाड़ जिले के बकानी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण उत्सव 2016 के द्वितीय चरण का शुभारंभ एवं जन सुनवाई के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। jansunwai

उन्होंने कहा कि जिले में ही 13 करोड़ 5 लाख रुपये के काम चल रहे है तथा 75 ग्रामीण गौरव पथ स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 तक सभी ग्राम पंचायतों के गौरव पथ बनाने के प्रयास होंगे। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने आमजन की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने कहा कि झालावाड़ से हमारा अटूट रिश्ता है। सरकार आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें और उनका अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के किसानों को अफीम काश्त के लिये 10 आरी का पट्टा दिलाये जाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि काश्तकार अपना खेत अपना काम योजना का लाभ उठायें। उन्होंने सासंद व विधायक कोष से प्राप्त होने वाली राशि का विवरण अटल सेवा केन्द्रों पर अंकित कराये जाने के निर्देश दिये ताकि लोगों को यह जानकारी मिल सके कि उनके क्षेत्र में किस मद में कितनी राशि आवंटित हुई है। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी विभागों एवं ऎजेन्सियों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अतिथियों को प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले का अवलोकन भी किया गया।

मेले में युवाओं को रोजगार दिलानेे एवं युवाओं का कौशल प्रशिक्षण करवाने के लिये कार्यरत विभिन्न ऎजेन्सियों के क्रियाकलापों की जानकारी ली। मेले में निजी क्षेत्र की 5 कम्पनियों द्वारा 39 बेरोजगारों का आरम्भिक चयन किया गया, 10 टे्रनिंग सेन्टर द्वारा 119 लोगों को प्रशिक्षण हेतु चयन किया, 4 सरकारी विभागों ने स्वरोजगार के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। मेले में 400 आशार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply