- February 25, 2017
चर्म रोगों की नकली दवा ब्रिकी पर छापेमारी जारी
जयपुर—-प्रदेश के औषधि नियंत्रण संगठन ने चर्म रोगों में काम आने वाली नकली औषधि की ब्रिकी होने व अवैध स्टॉक की मुखबिर से सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रदेशभर में पिछले तीन दिन से आकस्मिक छापे की कार्यवाही की एवं नमूने लेकर स्टॉक जब्त कर लिया। यह कार्यवाही अयूरोकेम लैबारेटरीज निर्मित एवं अधिकृत विक्रेता लीवा हैल्थकेयर की दवा स्किनलाइट क्रीम 20 ग्राम के नाम से नकली दवा की बिक्री किए जाने पर की गयी है।
नकली दवा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं जयपुर-द्वितीय के औषधि नियंत्रक श्री राजाराम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार नकली दवा के स्टॉक रखने व बिक्री किये जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 22 फरवरी को गठित निरीक्षण दल ने जयपुर में फिल्म कॉलोनी स्थित फर्म मै. शिप्रा मेडिकल्स पर आकस्मिक छापेमारी की एवं चर्म रोग दवा के बैच नम्बर जेडएएस 102 के सैम्पल लिये एवं शेष स्टॉक को जब्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों के तहत् ही संदिग्ध दवा के शेष स्टॉक को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि मौके पर मिली नकली दवा एवं अधिकृत दवा में लीफलैट, क्रीम पैक की जगह कार्टून पर नाम लिखा होने, कम्पनी नाम गोपनीय स्थानों पर नहीं पाये जाने, ब्रांड का नाम टॅ्यूब पैक पर उभरा हुआ प्रिंट होने इत्यादि विभिन्न असमानताएं पायी गयी हैं।
औषधि नियंत्रक प्रथम श्री अजय फाटक ने बताया कि प्रदेशभर में चर्म रोग की नकली दवा बिक्री की रोकथाम के लिए बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को प्रदेशभर में आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर की फर्म मै. न्यू मेडिसिन प्वाइन्ट से इस दवा के क्रय-विक्रय बिलों को जब्त किया गया एवं प्राप्त सूचना के आधार पर जयपुर की फर्म मै. ओम मेडिकल एजेन्सी फिल्म कॉलोनी में दबिश दी गयी। उन्होंने बताया कि ओम मेडिकल एजेंसी कार्यालय बंद होने पर नियमानुसार सील-चोपड़ी की कार्यवाही कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि जिलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गयी छापेमारी कार्यवाही में बीकानेर, दौसा, जयपुर में स्किनलाइट क्रीम चर्म रोग की औषधि की बिक्री होना पाये जाने पर नमूने लेकर जांच हेतु भिजवा दिये गये हैं एवं शेष स्टॉक जब्त कर लिया गया है। इसी प्रकार अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, जालौर, चित्तोड़गढ़, जोधपुर में इस दवा के विभिन्न नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिये गये हैं।
श्री फाटक ने बताया कि इस प्रकरण में जांच जारी है एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच पूरी कर नियमानुसार दोषी दवा विक्रेताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्हाेंने बताया कि जयपुर की मै. शिप्रा, श्रीगंगानगर की मै. न्यू मेडिसिन प्वाइंट एवं जयपुर की मै0 ओम मेडिकल एजेंसी के विरूद्ध शुक्रवार को जयपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।