• April 20, 2015

चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना समय पर पूरी करने को सर्वोच्च प्राथमिकता

चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना समय पर पूरी करने को सर्वोच्च प्राथमिकता

जयपुर -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना को समय पर पूरा करने के कार्य को राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। भीलवाड़ा शहरवासियों को अगस्त माह तक परियोजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास जारी हैं।

जलदाय मंत्री ने शनिवार भीलवाड़ा के कलेक्टे्रट सभागार में चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना तथा जिले में पेयजल व्यवस्था की जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में 824 कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती का कार्य जारी है।

मई माह में उन्हें नियुक्ति प्रदान कर दी जायेगी।  उन्होंने कहा कि चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के लिये धन की कोई कमी नहीं है।  विगत 15 माह में परियोजना पर 665 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं।  परियोजना का कार्य जैसे जैसे पूर्ण होगा आवश्यक वित्तीय स्वीकृतियां शीघ्र जारी कर दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर तथा जिले के लिये चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना काफी महत्वपूर्ण  है। इसे निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के लिये लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किये जा रहे हैं। परियोजना की समय समय पर राज्य स्तर तक मोनेटरिंग भी की जा रही है तथा स्वयं मुख्यमंत्री भी इस परियोजना पर स्वयं नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सप्ताह में तीन दिन फील्ड में जायें तथा चम्बल-भीलवाडा पेयजल योजना सहित जिले में पेयजल व्यवस्था पर निगरानी रखें। अधिकारीगण प्रति सप्ताह किये गये दौरों की रिपोर्ट भी भिजवायें।  वे जन प्रतिनिधियों को भी साथ रखें तथा उनके सुझावों पर अमल करें।

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि चम्बल-भीलवाडा पेयजल परियोजना के लिये जिन स्थानों पर कार्य किये जाने हैं उन स्थानों के लिये भूमि आवंटन सहित सभी कार्य समय रहते पूरे कर लिये जायें। जलदाय मंत्री ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर अभियंता अपने अपने क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के लिये आकस्मिक प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक निधि के रुप में संभागीय अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को एक – एक करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है जिसका उपयोग आकस्मिक व्यय के रुप में किया जा सकता है।

बैठक में सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, माण्डलगढ़ की विधायक कीर्ति कुमारी, आसीन्द विधायक रामलाल गुर्जर, सहाडा के विधायक श्री बालूराम जाट ने भी क्षेत्रीय पेयजल समस्याओं के बारे में जलदाय मंत्री को विस्तार से अवगत कराया तथा अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने जलदाय मंत्री को जिले में चम्बल-भीलवाडा  पेयजल परियोजना की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा  जिले में ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल सप्लाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने के प्रति आश्वस्त किया।

——

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply