- March 26, 2022
ग्लोबल वार्मिंग : ”सैटरडे साइकिलिंग” -जिलाधिकारी उदयन मिश्रा
कटिहार. बिहार में कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण बचाने और खुद को सेहतमंद रखने के लिए”सैटरडे साइकिलिंग” की पहल की है. कटिहार डीएम ने अपने अधिकारियों और कर्मियों को स्वेच्छा से एक मुहिम से जुड़ने की अपील की है. “सैटरडे साइकिलिंग” की इस मुहिम को लेकर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने सभी अधिकारियों और कर्मियों लिए पत्र जारी करते हुए हर शनिवार को साइकिल से ऑफिस आने की अपील की है.
इस पत्र के माध्यम से कहा यह गया है कि जिस अधिकारी के पास साइकिल नहीं है, या किसी कारण से वह साइकिल नहीं चला सकते हैं, वैसे स्थिति में वह पैदल भी आफिस आ सकते हैं. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अगर अधिकारी या सरकारी कर्मी पर्यावरण को बचाने या खुद को फिट रखने के लिए ऐसी मुहिम को हिस्सा बनेंगे तो आम लोगों में भी इसे लेकर एक अच्छा संदेश जाएगा. हालांकि, इस मुहिम से जुड़ने के लिए किसी अधिकारी या कर्मी के लिए कोई भी जबरदस्ती नहीं है.