ग्राम विकास की योजना ग्रामीणों के सहयोग से

ग्राम विकास की योजना ग्रामीणों के सहयोग से

मुकेश मोदी————————— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब प्रदेश में ग्राम विकास की योजना ग्रामीणों के सहयोग से बनेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अब अपनी प्राथमिकताएँखुद तय करेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान आज टीकमगढ़ जिले के विकासखण्ड निवाड़ी के ग्राम पुछी करगुवाँ में ग्राम संसद को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सरपंच श्री अलख प्रसाद वाल्मीक ने ग्राम विकास योजना का वाचन किया।CM-Ranipura

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान के दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं का इलाज राज्य शासन करवायेगा, जो नि:संतान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम में मौजूद नि:शक्तजन को पात्रतानुसार सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेतवा और जामनी नदी को जोड़कर पेयजल का स्थायी समाधान किया जायेगा। पुछी करगुवाँ में नल-जल योजना प्रारंभ कर घर-घर में नल से पानी पहुँचाये जाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि बाणसुजारा और अन्य सिंचाई परियोजनाओं को केन-बेतवा लिंक परियोजना से जोड़कर सिंचाई योजना का विस्तार किया जायेगा। जिले के हर किसान के खेत में पानी पहुँचाये जाने की व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवाड़ी विधायक की माँग पर पुछी करगुवाँ में जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदेलकालीन तालाबों की समृद्धशाली परम्परा रही है। इन तालाबों को संरक्षित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र और मृदा स्वास्थ्य-कार्ड हितग्राहियों को वितरित किये।

कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री अनिल जैन, के.के. श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता नायक, पूर्व राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक भी मौजूद थे।

 

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply