ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के दिन फिरे

ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के दिन फिरे

रायपुर ——-(छ०गढ)——————-घने जंगलों एवं पहाड़ियों के बीच बसा हुआ ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के दिन फिरने लगे हैं। विकास की रोशनी इस ग्राम पंचायत मुख्यालय के साथ-साथ उसके आश्रित ग्रामों तक पहुंचने लगी है। कुल्हाड़ीघाट में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होती जा रही है। इसका असर उसके आश्रित ग्रामों में भी दिखने लगा है।

कलेक्टर श्री निरंजन दास के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विकास की योजनाएं हर गांव तक पहुंचाने की पहल की जा रही है। पहाड़ी एवं दुरूह क्षेत्र में बसा हुआ कुल्हाड़ीघाट ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मटाल के ग्रामीण अब राजाडेरा में बसने लगे हैं। ग्राम मटाल पहाड़ के ऊपर बसा हुआ है, जहां पहुंच पाना कठिन है, यहां के लोग पैदल ही आना-जाना करते है। इस गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती है।

कलेक्टर श्री दास ने उन्हें समझाया कि वे पहाड़ी के नीचे बस जाँय ताकि उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। कलेक्टर की मेहनत और लोगों की समझ अब रंग लाने लगी है। मटालवासी जो कभी पहाड़ के ऊपर घर बनाकर निवास कर रहे थे, वे अब धीरे-धीरे नीचे आकर बसने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें इंदिरा आवास योजना से लाभान्वित भी किया जा रहा है, साथ ही उनके पेयजल हेतु हेण्डपंप खनन कराया गया है।

राजाडेरा में इंदिरा आवास योजना के तहत 27 मकान स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 16 आवास बनकर लगभग पूर्ण हो चुके हैं। कलेक्टर श्री दास आज गुरूवार को अचानक राजाडेरा पहुंचे। अपने बीच जिले के मुखिया को पाकर ग्रामीण बेहद खुश हुए और उनके द्वारा कुछ मांगे भी रखी गई, जिनका निराकरण कलेक्टर द्वारा किया गया।

ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर श्री दास ने राजाडेरा में प्राथमिक शाला के लिए दो कमरो का अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ऑगनबाड़ी केन्द्र खोलने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत तालाब का निर्माण कराने और मितानिन नियुक्त करने की सहमति प्रदान की गई, साथ ही राजाडेरा विकास समिति एवं राजाडेरा महिला समिति के लिए वाद्ययंत्र खरीदने हेतु 10-10 हजार रूपये स्वीकृत किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि सभी परिवारों का राशन कार्ड बन चुका है तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत कार्य भी उपलब्ध कराये जाते हैं। कलेक्टर श्री दास ने ग्रामीणों को अपनी आय बढ़ाने हेतु बांसशिल्प का कार्य बेहतर ढंग से करने के लिए समझाईश दिया।

गंवरमुड़ा पुलिया का निरीक्षण

राजाडेरा से लौटते वक्त कलेक्टर निरंजन दास ने मैनपुर-खरियार रोड़ में कुल्हाड़ीघाट के आगे एक करोड़ 76 लाख 31 हजार रूयपे की लागत से निर्माणाधीन  उच्च स्तरीय पुलिया का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अरूण कुमार मरकाम भी मौजूद थे।

Related post

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

सुरेश हिंदुस्थानी ———लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं के बयान सुनकर ऐसा लगने लगता है कि ये…
सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…

Leave a Reply