- February 1, 2016
ग्रामीणों की मांगें पूरी – कलेक्टर शम्मी आबिदी
उत्तर बस्तर (कांकेर) -छ०गढ—- कलेक्टर शम्मी आबिदी ने कहा कि राज्य शासन द्धारा अनेक प्रकार की योजनाएॅ संचालित की जा रही है, उन्होने कहा कि ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक विकास सुनिश्चित करें। वे गत शनिवार को जिले के विकासखण्ड अंतागढ़ के ग्राम कोलर में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रही थी।
शिविर में कुल 223 आवेदन मिले इनमें से 195 आवेदनों का मौके पर निराकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर में कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की मांग पर आंगनबाड़ी भवन, हैण्डपंप की स्थापना, बालक छात्रावास में विद्युतीकरण आदि मांगों की स्वीकृति दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत बैहासाल्हेभाट, मंगता साल्हेभाट, भैंसगांव, कोलर और तालाबेड़ा आदि ग्राम पंचायतें के ग्रामीण उपस्थित हुए और अपनी समस्या मांग पर आधारित आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।
कलेक्टर शम्मी आबिदी ने कहा कि नवा जतन योजना के तहत बच्चों को अंडा, दूध, केला आदि दिए जा रहे हैं या नहीं इसकी मानीटरिंग कुपोषित बच्चों के माताएं द्वारा प्रतिदिन किया जाए। शिविर में उपस्थित पालकों से कहा कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने इस दिन 6 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने की अपील ग्रामीणों से की।
कलेक्टर ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 12 रूपये में बीमा कराकर का लाभ उठाने कहा। उन्होंने शिविर में उपस्थित माता-बहनें को भिलाई स्टील प्लांट के माध्यम से लगाई गई स्वास्थ्य शिविर में खून की जांच करा कर निःशुल्क उपचार की लाभ लेने की बात कही। कृषकों का आव्हान कर कलेक्टर ने कहा कि वे क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या किसान मितान केन्द्र कांकेर के टोल फ्री नम्बर 18002331074 से संपर्क कर कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ लेकर अपना आर्थिक विकास करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंदन कुमार ने कहा कि मनरेगा के मजदूरी का भुगतान करने में विलंब हो जाता है, उसे शीघ्र भुगतान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सूखा प्रभावित क्षेत्र में 150 के स्थान पर 200 दिनों का रोजगार मनरेगा के तहत स्वीकृत किए गये हैं। कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। मनरेगा के कार्य से निजी डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, सड़क पुलिया निर्माण आदि कार्य में क्षेत्र के ग्रामीण लगन से कार्य करेंगे तभी इस क्षेत्र का विकास तेजी होगा।
उन्होंने कहा कि गरीबी, अस्वस्थता और कुपोषण एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की जानकारी देते हुए श्री चंदन कुमार ने कहा कि कोई भी गांव खुले में शौच मुक्त ग्राम तभी बन पाएगा जब ग्रामीण इस अभियान में सहभागी बनेंगे। स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य तथा शिक्षा से ही ग्रामीणों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और उन्हें कुपोषण में मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कुपोषण से मुक्ति के लिए ग्रामीणों को अपने बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने की हिदायत दी। ग्रामीणों से कहा कि अपने घरों में शौचालय बनाकर खुले में शौच मुक्त ग्राम का निर्माण कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सहभागी बनें।