गैर-ऑडिट सेवा देने पर रोक!

गैर-ऑडिट सेवा देने पर रोक!

बिजनेस स्टैंडर्ड ———– सूचीबद्ध या बड़ी गैर सूचीबद्ध कंपनियों जैसी जनता के हित से जुड़ी कंपनियों को ऑडिट सेवाएं मुहैया कराने वाली फर्मों को इन कंपनियों को गैर-ऑडिट सेवाएं मुहैया कराने से रोका जा सकता है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि वे इस कदम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इससे कंपनी का प्रबंधन सुधरेगा और अक्सर होने वाले हितों के टकराव पर रोक लगेगी। जब एक ही फर्म किसी कंपनी को ऑडिट और गैर-ऑडिट सेवाएं मुहैया कराती है तो हितों का टकराव पैदा होता है।

इसके लिए कंपनी अधिनियम में एक बदलाव करना होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कंपनी मामलों का मंत्रालय कंपनी कानून में अगले चरण के संशोधनों में यह बदलाव करने की कोशिश कर सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘किसी कंपनी को ऑडिट सेवाएं मुहैया कराते हुए प्रबंधन परामर्श, धन जुटाने की गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।’

कंपनी अधिनियम की धारा 144 में गैर-ऑडिट सेवाओं की एक सूची दी गई है, जिसमें लेखा, बहीखाता, आंतरिक ऑडिट, एक्चुरियल और प्रबंधन सेवाएं आदि शामिल हैं। एक कंपनी के वरिष्ठ वकील ने कहा, ‘ये सेवाएं बहुत ही अस्पष्ट एवं व्यक्तिपरक हैं। हर कोई अपने उद्देश्य के हिसाब से इनकी व्याख्या करता है। उदाहरण के लिए प्रबंधन सेवाओं को परिभाषित नहीं किया गया है। ऑडिट कंपनियां इसका वह मतलब निकाल सकती हैं, जो उनके लिए सबसे बेहतर है।’

पिछले साल फरवरी में प्राइसवाटरहाउस इंडिया और डेलॉयट हस्किन ऐंड सेल्स एवं उसकी नेटवर्क कंपनियों ने जनता के हितों से जुड़ी उन कंपनियों को गैर-ऑडिट सेवाएं मुहैया नहीं कराने का फैसला किया था, जिनका वे यहां ऑडिट करती हैं।

डेलॉयट ने कहा था कि वह अपनी ग्राहक उन सभी सूचीबद्ध कंपनियों और उन अन्य कंपनियों को गैर-ऑडिट सेवाएं नहीं मुहैया कराएगी, जिनमें जनता का पैसा लगा है। उदाहरण के लिए बैंक और बीमा कंपनियां। पीडब्ल्यूसी की नेटवर्क कंपनियों ने नैशनल फाइनैंंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (एनएफआरए) द्वारा नियंत्रित अपनी भारतीय ऑडिट ग्राहक कंपनियों को गैर-ऑडिट सेवाएं देना बंद कर दिया था। ग्रांट थार्नटन इंडिया एलएलपी ने भी यह कदम उठाया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इन पर हितों के टकराव से बचने के लिए ऑडिट और गैर-ऑडिट सेवाओं को बिल्कुल अलग रखने का भागीदारों का दबाव था।

ऑडिट पेशा जांच के घेरे में है और चार बड़ी कंपनियों में से दो ने अपने ऑडिट ग्राहकों को गैर-ऑडिट सेवाएं देना बंद कर दिया है। इससे ऑडिट कंपनियों के पैसा कमाने के तरीके पर भी दबाव है। हाल में कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एक विमर्श पत्र जारी किया था। इसमें शुल्क के मुद्दे को लेकर चिंता जताई गई थी, जो कंपनी का प्रबंधन तय करता है। इस पत्र में कहा गया, ‘ग्राहक की फीस पर निर्भरता से ऑडिटर की स्वतंत्रता प्रभावित हो सकती है।’

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply