गाली गलौज : गोंडा के मूर्ख प्रशासनिक अधिकारी जेएनयू का कुलपति

गाली गलौज : गोंडा के मूर्ख प्रशासनिक अधिकारी  जेएनयू का कुलपति

गोंडा———  (प्रदीप शुक्ला)——- कटरा विधान सभा के ग्राम पंचायत मंगूरही के अंतर्गत ग्राम सूबेदार पुरवा में आज से ग्यारह दिन पूर्व अज्ञात कारणों से लगी आग जिससे निम्नांकित परिवार प्रभावित हुए ।

1- सन्तराम तिवारी, 2-दीना नाथ तिवारी , 3-राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, 4-बैज नाथ तिवारी, 5-सहज राम तिवारी
के  साथ ही  12 मवेशियां भी झुलसे ।1

सबसे अधिक नुक़सान सहज राम तिवारी का हुआ ।अनाज सहित जीवन की गाढ़ी कमाई जल कर ख़ाक हो गयी। जब परिवार से मिला तब पता चला की खाने के लिए दूसरे घरों से जो थोड़ा बहुत आटा- चावल मिलता है उसी में पेट की आग बुझाई जाती है। 

बेटी के गौने की खातिर जुटाया गया सारा सामान, जेवर, साड़ियां, बर्तन सहित अटैची बक्से जल कर राख हो गया । पानी पीने के लिए ग्लास तक नही बचा ।  आँखों में खून तो तब उतर आया जब पता चला की घटना के ग्यारह दिन बाद भी प्रशासन से किसी प्रकार की सहायता नही पहुंचाई गयी । 

ऐसे जनप्रतिनिधि जो वोट पाने के लिए तलवे चाटने से  शरमाते तक नही, वहीं  दूसरी तरफ जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की कार्य दक्षता पर सवाल भी उठना लाजमी है ।  

क्षेत्रीय नेताओ और अधिकारियों की चाटुकारिता के कारण  पीड़ित परिवार अनाज नष्ट होने के कारण  भूखे पेट सोते रहे।  

प्रदीप शुक्ला  ने  बैज नाथ दुबे, तारिक खा, सन्तोष तिवारी, बावन सिंह, मसूद आलम खा तथा अन्य परिवारों से सहायता के लिए गुहार लगाई मगर किसी के कान पर जूं तक नही रेंगी । 

अफ़सोस यह है कि  अपने को जनता का सेवक बताने वाले  जनता की पैसे पर ऐश करने के लिए राजनीति में आतें है

उक्त संबंध में जब नवसंचार प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला संबंधित अधिकारियों से अद्यतन स्थिति के बारे में जानने कि कोशिश की  तो अधिकारी मूर्खता पूर्ण व्यवहार पर उतड आये तथा शीघ्र ही  फोन काट दिये  ।

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…

Leave a Reply