• March 6, 2017

गांव प्रधान बजट–कृषि मंत्री ओ पी धनखड़

गांव प्रधान बजट–कृषि मंत्री ओ पी धनखड़

झज्जर। हरियाणा विधानसभा में पेश किये गए बजट से हरियाणा के गांवों की बल्ले बल्ले होगी। यह दावा हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने किया। बजट के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि इस बजट से कृषि क्षेत्र, गांव के विकास और किसानों को बहुत लाभ होगा।

ओ पी धनखड़ ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए बजट में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी से गांव के विकास की नई गाथा लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास के बजट में 60% वृद्धि, दीन बंधु चो० छोटूराम के नाम पर हरियाणा ग्रामोदय योजना के लिये 1200 करोड़, 3000 से 5000 आबादी गांव के विकास के लिये तथा 10000 से अधिक आबादी के गांव मे सीवर योजना के लिये 5 वर्ष मे 1461 करोड़ का आबंटन से गांव का विकास तेजी से होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही बड़े गांवों के विकास के सीवरेज व्यवस्था करने व अतिरिक्त विकास के लिये काम करने की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि बजट में सिंचाई के लिये 14 प्रतिशत से हर खेत को पानी पहुँचाने में मदद मिलेगी।

सरकार इस दिशा में भी गंभीरता से काम कर रही है। धनखड़ ने कहा कि इस बजट में जिस तरह से ग्रामीण विकास को बजट में बढ़ावा दिया गया है, उससे ग्रामीण विकास के लिये नई पटकथा लिखी जायेगी। धनखड़ ने कहा कि एस वाई एल के लिए सांकेतिक तौर पर 100 करोड़ का प्रावधान इस बात का संकेत है कि सरकार इस नहर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि कोर्ट से हरियाणा के हक में फैसला पहले ही आ चुका है। हरियाणा सरकार एस वाई एल के पानी को लाने के लिए हर सभव प्रयास कर रही है।

कृषि कल्याण एवं पंचायत मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा का बजट पहली बार एक लाख करोड़ से ऊपर गया है। जो की विकास की दिशा में बढ़ाया गया अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों के माध्यम से अधिक विकास हो सकेगा। कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने सभी विभागों का ,विशेष कर ग्रामीण इलाकों का बजट में ख्याल रखने पर वित्त मंत्री को बधाई भी दी है।

डाॅ प्रवीण खुराना
मीडिया एडवाइजर ,
कृषि एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा।
9416085055

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply