• September 9, 2015

गांवों में होगा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार -विधानसभा अध्यक्ष

गांवों में होगा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार  -विधानसभा अध्यक्ष

जयपुर – विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा गांवों में शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री मेघवाल मंगलवार को भीलवाड़ा के शाहपुरा पंचायत समिति के फूलियाकलां ग्राम में विवेकानन्द स्कूल में कृष्णा मेंडिहब भीलवाड़ा के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर के साथ शुभारंभ करने के पश्चात् संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी सर्दियों के मौसम में 10 हजार कम्बलों का जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 150 व्यक्तियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त राशि के ईमानदारी पूर्वक उपयोग की आवश्यकयता जताई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के समान हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। वे स्वयं भी इसके लिये प्रयत्नशील हैं, राज्य सरकार के पास जन कल्याणकारी योजनाओं के लिये पैसे की कोई कमी नहीं हैं।
विधानसभा अध्यक्ष एवं सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर ने फूलियाकलां में एसडीएम कार्यालय भवन का पूजा अर्चन कर नींव का पत्थर रखकर विधिवत शिलान्यास किया। एक करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण पूरा होने के पश्चात् फूलियाकलां क्षेत्र के ग्रामीणजनों को राजस्व एवं अन्य कार्यो के लिये सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर शुभारंभ एवं एसडीएम कार्यालय भवन के शिलान्यास अवसर पर शाहपुरा के प्रधान श्री गोपाल गुर्जर, उपप्रधान श्री बजरंग सिंह राणावत, फूलियाकलां की सरपंच पूर्णिमा पाराशर सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply