- September 10, 2021
गांधी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर्स की हड़ताल
भोपाल :—– हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी कार्य सुचारू रूप से जारी हैं और जूनियर डॉक्टर्स के एक धड़े द्वारा की गई हड़ताल के कामकाज तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है। गांधी मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने बताया है कि हड़ताली जूनियर डाक्टर्स संगठन के पदाधिकारियों के विरूद्ध हॉस्टल के कमरे खाली करवाने और एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही भी की जा जाएगी।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ, ओपीडी, सभी निर्धारित आपरेशन और जांच आदि पूर्ववत हैं और पीजी छात्रों के एक धड़े द्वारा की गई हड़ताल का इस पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डाक्टर्स ने भी किसी भी तरह से कार्य प्रभावित होने से इंकार करते हुए कहा है कि मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर तरीके से दी जा रही हैं।
आसपास के जिलों से डॉक्टर्स की व्यवस्था
डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि हमीदिया अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को सतत और उत्कृष्ट रखने के लिए आसपास के जिलों से 125 से 150 डॉक्टर्स को हमीदिया अस्पताल से सम्बद्ध किया गया है। अब तक 34 मेडिकल ऑफिसर्स और आयुष चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति देकर स्वास्थ्य सेवाएँ संभाल ली हैं। उन्होंने बताया कि आज रात और शुक्रवार की सुबह तक बाकी डॉक्टर्स भी हमीदिया में अपनी उपस्थिति देकर काम संभाल लेंगे।
120 जूनियर डाक्टर्स दे रहे हैं सेवाएँ
डीन डॉ. शुक्ला ने कहा है कि इस हड़ताल में सभी पीजी छात्र शामिल नहीं हैं। अभी 120 छात्र हमीदिया अस्पताल में पहले की तरह सतत सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह हड़ताल एक गुट द्वारा एस्मा लागू होने के बावजूद भी की जा रही है, जो पूर्णत: अवैधानिक है।
एफआईआर के साथ रूम खाली कराए जाएंगे
डॉ. शुक्ला ने मुताबिक एस्मा के उल्लंघन करने पर हड़ताली पीजी छात्रों के संगठन के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित छात्रावास में निवासरत इन छात्रों के कक्षों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है । यदि उन्होंने कक्ष रिक्त नहीं किया तो प्रशासन के सहयोग से रिक्त कराने की कार्यवाही की जायेगी ।
रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की भी होगी कार्यवाही
डीन ने बताया कि एस्मा लागू होने के बावजूद पीजी छात्रों के एक गुट द्वारा की जा रही हड़ताल को कालेज प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है । उन्होंने बताया कि ऐसे सभी हड़ताली पीजी छात्रों के एडमिशन और रजिस्ट्रेशन रद्द करने अनुशासन समिति को अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति इस पर नियम अनुसार कार्यवाही करेगी।