खेती में मध्यप्रदेश दुनिया का अव्वल राज्य

खेती में मध्यप्रदेश  दुनिया का अव्वल राज्य

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खेती के मामले में मध्यप्रदेश ने इतनी प्रगति की है कि वह दुनिया का अव्वल राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री आज देवास में विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देवास शहर के विकास के लिये 571 करोड़ 68 लाख के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी और 173 करोड़ 24 लाख के विकास कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने देवास में स्वर्गीय श्री तुकोजीराव पवार की स्मृति में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और विजयागंज मण्डी को टप्पा तहसील बनाने की घोषणा की। इस मौके पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी एवं सांसद श्री मनोहर ऊँटवाल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसानों को प्रदेश में 18 प्रतिशत ब्याज पर खेती के लिये ऋण मिलता था। आज हम शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर किसान एक लाख रुपये का ऋण लेता है तो उसे अब सिर्फ 90 हजार ही लौटाने होंगे। श्री चौहान ने कहा कि फसल नुकसानी पर फसल बीमा योजना का भी पूरा लाभ किसानों को मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के पास अपना घर हो, यह इंतजाम सरकार करने जा रही है। युवाओं को पढ़ने में सुविधा हो, इसके लिये कॉलेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्ट-फोन दिये जायेंगे। कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत अंक लाने पर उन्हें लेपटॉप मिलेगा। सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को भी स्कॉलरशिप देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, पुनर्वास और रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। हमारे युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिये उन्हें 10 लाख रुपये से एक करोड़ का ऋण लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवास को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर देवास के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply