• September 24, 2016

खुले में शौच से मुक्त में 84 % कवरेज

खुले में शौच से मुक्त  में 84 %  कवरेज

देहरादून———-उत्तराखंड देश के टाॅप फाइव राज्यों में शामिल है। खुले में शौच से मुक्त(ओपन डिफेकेशन फ्री) में 84 प्रतिशत कवरेज हो गया है। गंगा नदी के किनारे बसने वाले सभी गांव ओडीएफ हो गये हैं। दो अक्टूबर 2016 तक 16 और ब्लाॅक ओडीएफ हो जायेंगे।

मार्च 2017 तक सभी गांवों को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सचिव परमेश्वरन अय्यर के साथ मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग कर स्वच्छता अभियान के प्रगति की जानकारी ली।

केन्द्रीय सचिव ने उत्तरखंड की सफलता के लिए मुख्य सचिव ने प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात के लिए भी बधाई दी कि नमामि गंगे योजना में राज्य ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है।

मुख्य सचिव ने पहले चरण में 8 जनपदों को ओडीएफ बनाने के लिए 10 दिसम्बर, 2016 की टाइम लाइन तय की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इसका सत्यापन कर एमआईएस पर डाउनलोड करें। पौड़ी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हरिद्वार दूसरे चरण में ओडीएफ होने हैं। इन जनपदों के लिए मार्च, 2017 की टाइम लाइन तय की गई है।

मुख्य सचिव को केन्द्रीय सचिव ने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड स्वच्छ भारत अभियान में अग्रणी राज्य है। इसलिए इस कार्य में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक देश में स्वच्छ भारत सप्ताह मनाया जायेगा।

इस दौरान उत्तराखंड में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान सचिव पेयजल अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव आशीष जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply