• March 26, 2017

क्यों मोदी बीजेपी को बदनाम करते हैं : – शैलेश कुमार

क्यों मोदी बीजेपी को बदनाम करते हैं : – शैलेश कुमार

नोटबन्दी में कितने उद्योगपति प्रोपर्टीडीलर ,वकील, इंजीनियर ,डॉक्टर और चार्टड एकाउंटेंट जेल में गए। कोई नहीं न !

सरकार को पता नही है कि रेड कालर विद्यालय में सिर्फ एक बच्चे का फीस २० -३० हजार रुप्या कौन वहन करता है. ग्रीन कार्ड लेकर अमेरिका में मस्ती करने का अधिकार सिर्फ सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को ही है ?

जब क़ानून का उल्लंघन करना नैतिक कर्तव्य है तो सरकार को कोसते रहना नैतिक पतन है न !

माँस पर वबाल –खाते भी है और हल्ला भी करते है !

मंदिर पर वबाल–तोड्ते और बनाते खुद है,फिर वबाल!

जाति पर वबाल — किसी राजनीतिक दल ने जाति बनाया है ,जाति प्रथा बनाये रखना आपका दायित्व है ,दंगा और अपराध आप करते हैं और सरकार को कोसते है!

सेक्स पर वबाल- क्या कोई सरकार किसी से सेक्स किया है, वह आपसे सेक्स क्यों करे, उसे तो कानून से सेक्स करने कि जरुरत है!

हॉस्पिटल के मशीनों का उपयोग डॉक्टरों को करने का ही अधिकार है , उसे हॉस्पिटल में या अपने घर में रखे,यह उनका दायित्व है। आपको एतराज क्यों ! आप क्या करेगें ! हॉस्पिटल में आलू ,प्याज और लौकी काटने का हंसिया थोडे ही रहता है जो आपके काम का हो, और आपको न मिलता हो!

दवा बिक्रय वस्तु है, वह हॉस्पिटल मे क्या करेगा ! बाजार में लोगों के उपयोग के लिये ही तो रखा जाता है ताकि पैसे वालों को काम आ सके!

डॉक्टर आपको मुफ्त में सेवा क्यों करें ? उन्हें भी बच्चे हैं जो रेड कालर विद्यालय में पढते हैं! फीस सिर्फ एक बच्चे का फीस २० -३० हजार रुप्या है, वह पढेगें नही तो क्या अखिलेश यादव या ठाकरे का खानदान बनेगें !

क्या आप मुफ्त में किसी को कुछ देतें नहीं न ! जो आप नहीं करते है, उससे आशा ही क्यों ?

आप दो रुपया ठगते हैं और वह एक रुपया,फिर दोनों ठग है,इसकी चर्चा ही क्यों ? फिर ईमानदार की बातें ही क्यों ?

आप हमेशा गलत रास्ते से आने की कोशिश किया है तो उससे सत्य की अभिलाषा ही क्यों ?

दोषी वह है जो खुद गलत मार्ग का इस्तेमाल कर ,दूसरे से सही की आशा करता है।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply