- January 3, 2023
कोरोना की चौथी लहर : गया से संक्रमित बैंकाक निवासी पटना
पटना. कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच हाट स्पाट बने बिहार के गया जिले से बैंकाक निवासी कोरोना संक्रमित पटना आ गया.
गया के सिविल सर्जन से आनन-फानन में मिली सूचना के बाद पटना की सर्वेलांस टीम उसकी खोजबीन में लग गई थी. उसके मिलने के बाद संक्रमित को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया. संक्रमित व्यक्ति वीवो कंपनी में एक अधिकारी हैं. वह दलाईलामा के आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए बिहार आए थे. उन्हें पटना से बैंकाक दिल्ली होकर जाना था. सिविल सर्जन डा. केके राय ने बताया है कि संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच करवा लेने की सख्त हिदायत दी गई है.
विशेषज्ञों का मानना है कि चौथी लहर में प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह में सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं. इनमें तीन स्थानीय लोगों कुछ छोड़ दे तो बाकी के सभी दूसरे देशों के रहने वाले लोग हैं.
कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7 के ने देश में दस्तक दे दी है,