- May 2, 2016
कोरिया जिले में पेयजल संकट
कोरिया जिला —–(छ०गढ)———————– राज्य सरकार ने कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ शहर में पेयजल संकट के बारे में प्रकाशित समाचारों को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर आज कलेक्टर श्री एस.प्रकाश ने विकासखण्ड मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पहुंचे।
उन्होंने वहां के रेस्ट हाउस में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री राजकुमार केशरवानी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेल्वे, जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल की उपलब्धता के बारे में विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि निकटवर्ती बरकेला जलाशय में पर्याप्त पानी उपलब्ध है, जिसका उपयोग नागरिकों तथा रेल्वे के कर्मचारियों तथा रेल परिसर में आपूर्ति के लिए किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रकाश ने स्थिति की समीक्षा के बाद कहा कि स्थानीय नागरिकों और रेल्वे स्टाफ को पेयजल और अन्य जरूरतों के लिए पानी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, रेल्वे और नगर पालिका अधिकारियों, राज्य शासन के जल संसाधन विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ हसदेव नदी के इंटकवेल का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को बरकेला बांध से और भी अधिक पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ में रेल्वे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रेल्वे प्रबंधन द्वारा कल सिर्फ एक बोगी में 47 हजार लीटर पानी भेजा गया था, जबकि मनेन्द्रगढ़ के नागरिकों और रेल्वे स्टाफ के लिए रोजाना तीन लाख से चार लाख लीटर पानी की जरूरत होती है, जिसकी पूर्ति हसदेव नदी के इंटकवेल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में की जा रही है।
इस मौके पर जिला प्रशासन और जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने विभागीय अधिकारियों को मनेन्द्रगढ़ सहित प्रदेश के सभी शहरों और गांवों में पेयजल आपूर्ति पर लगातार निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।