• February 2, 2023

कोई भी दिव्यांग बच्चा ना रहे मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने से वंचित :  उपायुक्त पार्थ गुप्ता

कोई भी दिव्यांग बच्चा ना रहे मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने से वंचित :  उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा—   उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में सरकारी स्कूल में पढऩे वाला कोई भी दिव्यांग बच्चा मेडिकल सर्टिफिके बनवाने से वंचित न रहे। चिन्हित किए गए सभी बच्चों की जांच कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाएए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ इन बच्चों को मिल सके। इसके साथ ही अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं बारे भी अवगत करवाया जाए।
उपायुक्त ने बुधवार को सामान्य अस्पताल में दिव्यांग बच्चों के लिए लगाए गए जांच शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से डॉक्टरों से दिव्यांगता जांच प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्हें जरुरी दिशा.निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने दिव्यांगत बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत करते हुए बच्चों की एक्टिविटी बारे जानकारी ली।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सीएमओ व संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बच्चा दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित नहीं रहना चाहिए। सरकारी की योजनाओं का लाभ मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलना हैए इसलिए इस कार्य में कोई ढिलाई न बरती जाए। अभिभावकों को बच्चों की जांच के लिए शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला में चिन्हित सभी पात्र बच्चों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जाए।
उपायुक्त ने शिविर में निरीक्षण के दौरान बच्चों की दिव्यांगता जांच प्रक्रिया की जानकारी पूरी गहनता से ली। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर द्वारा एक बच्चे की मानसिक जांच प्रक्रिया को देखाए जिसमें बच्चे से कागज पर आकृति बनवाई गई। डॉक्टर ने बताया कि इस प्रक्रिया से बच्चों की मानसिक स्तर को जांचा जाता है। उपायुक्त ने बच्चे को टोफी देकर अपना स्नेह जताया। उपायुक्त जांच शिविर में बच्चों के रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाने तक की पूरी प्रक्रिया को देखा और जांचा। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों व अभिभावकों कोई भी असुविधा न होए इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
उपायुक्त ने जांच शिविर में निरीक्षण के दौरान एक बच्ची जोकि मूक.बधिर थी के इलाज को लेकर फाइल मुख्यालय भिजवाकर केस को फॉलोअप करने बारे सीएमओ को निर्देश दिए। डॉक्टर ने उपायुक्त को बताया कि बच्ची मूक.बधिर हैए जिसकी उम्र 6 वर्ष है। ऐसे मामलों में पांच वर्ष तक आयु तक के बच्चों को ही पात्र मानते हुए इलाज के लिए केस मुख्यालय भिजवाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि फिर भी बच्ची की फाइल बनाकर मुख्यालय भिजवाई जाए और केस को फॉलोअप किया जाए। इस संबंध में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती हैए तो उस बारे उनको अवगत करवाया जाए।
हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सिविल अस्पताल सिरसा में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर लगाया गया है। परियोजना अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत सामान्य अस्पताल सिरसा में सरकारी स्कूलों में पढने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर लगाया गया है। जांच शिविर में दिव्यांग बच्चों की चिकित्सा जांच कर उनके मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रात : 9 से सायं 4 बजे तक मेडिकल जांच कर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। दो फरवरी को खंड नाथूसरी चौपटा के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 61 दिव्यांग बच्चों तथा खंड ओढ़ां के 32 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका सीएमओ डा0 मनीष बंसल डीपीसी बुटा सिंह सहित संबंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे।

कल्पना चावला की स्मृति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सिरसा।।;सतीश बंसलद्ध राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बप्प प्रांगण में कल्पना चावला के स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रवक्ता एवं निफा कोऑर्डिनेटर नरेश ग्रोवर ने कल्पना चावला के जीवन पर विचार रखते हुए कहा कि कल्पना चावला का नाम महान शख्सियत में से एक माना जाता है। जिन्हें अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला के रूप में जाना जाता है।

कल्पना चावला मूल रूप से भारतीय थीए लेकिन उनका नाम देश और विदेश में प्रसिद्ध हुआ और साथ ही साथ उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। कल्पना चावला ने देश के तमाम छात्र.छात्राओं के लिए एक नया उदाहरण पेश कियाए जिसमें उन्होंने कभी पीछे न हटने की बात की थी। कल्पना चावला ने हमेशा अपने देश का गौरव बढ़ाया और लोगों को गौरवान्वित महसूस कराया।

इस अवसर पर विद्यालय मुखिया बंसी लाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य और निफा सिरसा प्रबंधक व कोषाध्यक्ष राजेश स्वामी मौजूद रहे।

सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400

Related post

विदेशियों ने की डेरा सच्चा सौदा का भ्रमण :: दिव्यांग बच्चों की  मेडिकल सर्टिफिकेट

विदेशियों ने की डेरा सच्चा सौदा का भ्रमण :: दिव्यांग बच्चों की मेडिकल सर्टिफिकेट

सिरसा-(सतीश बंसल पत्रकार)—- अमेरिका सहित कई देशों और दक्षिण भारत के राज्यों के प्रतिनिधिमंडलों ने सर्व…

Leave a Reply