• November 18, 2017

कुंडली तक मैट्रो रेल —3600 घोषणाओं में से 2550 घोषणाएं पूर्ण–मुख्यमंत्री

कुंडली तक मैट्रो रेल  —3600 घोषणाओं में से 2550 घोषणाएं पूर्ण–मुख्यमंत्री

सोनीपत/ झज्जर (गौरव शर्मा) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सोनीपत जिला क्षेत्र में कुंडली तक मैट्रो रेल के विस्तार का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और कुंडली से आगे तक के लिए रैपिड मैट्रो व अन्य विकल्पों पर बातचीत चल रही है।
1
सोनीपत में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए गत दो वर्षों के दौरान की गई विभिन्न 3600 घोषणाओं में से 2550 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है या उनका कार्य प्रगति पर है। अन्य बची हुई 1000 घोषणाएं भी इस वर्ष तक पूरी कर दी जाएगी। प्रदेश के 1500 गांवों में व्यायामशालाएं बननी प्रारम्भ हो चुकी हैं और अगले वर्ष तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वे आज प्रदेश के 18 जिलों का दौरा पूर्ण कर चुके होंगे और अन्य चार जिलों के दौरे भी आगामी माह में पूर्ण कर चुके होंगे। जिलों के दौरों के दौरान खुले दरबारों के माध्यम से मौके पर ही जनशिकायतों का निवारण व जनसमस्याओं का समाधान करने के पूर्ण प्रयास किए गए है। जिलों के दौरों के दौरान कार्यकर्ताओं व अधिकारियों से भी बैठकें की गई हैं।

सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री के सम्बंध में किए प्रश्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे को भूमि स्थानांतरित की जा चुकी है और जल्द ही इस परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। सोनीपत में साईंस सिटी स्थापित किए जाने के संबंध में किए गए प्रश्र पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में साईंस सिटी स्थापित करने की केन्द्र सरकार की योजना है। प्रदेश सरकार द्वारा सोनीपत में साईंस सिटी स्थापित करने का केन्द्र को ऑफर किया गया है।

केन्द्र सरकार साईंस सिटी की स्थापना के लिए गुरूग्राम में भी सम्भावनाएं तलाश रही है। केन्द्र सरकार के अंतिम निर्णय से ही हरियाणा में साईंस सिटी की स्थापना होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर टोल टैक्स के संबंध में किए गए प्रश्र पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत में लगने वाला टोल टैक्स राष्ट्रीय राजमार्ग का टोल नहीं है अपितु ऊपरगामी पुल का है।

यह प्रयास किए जा रहे है कि ऊपरगामी पुल की कीमत राष्ट्रीय राजमार्ग में जोडक़र किसी प्रकार से इस टोल को हटाने का विकल्प निकाला जाए और सरकार को आशा है कि आगामी समय में पानीपत में ऊपरगामी पुल का टोल हट जाए।

चीनी मिलो में गन्ना पिराई से संबंधित गन्ना किसानों की समस्याओं के संबंध में किए गए प्रश्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चीनी मिलो की क्षमता बढ़ाई जाएगी ताकि चीनी मिलों में किसानों के सारे गन्ने की पिराई की जा सके। सरकार का प्रयास रहेगा कि पिराई सत्र के अंतिम दिनों के दौरान भी सभी चीनी मिलों में पूर्ण पिराई क्षमता के साथ गन्ने की पिराई की जाए।

सिंचाई नहरों की अंतिम टेलों पर पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध करवाने के प्रश्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 300 टेलों में से 293 टेलों पर पानी पहुंचाया गया है। अन्य 07 टेलों पर भी अगले वर्ष पानी पहुंचा दिया जाएगा। सोनीपत नगर निगम में शामिल किए गए विभिन्न गांवों में विकास कार्य रूक जाने के प्रश्र पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी गांव में कोई विकास कार्य नहीं रूका हुआ है। हम चाहते हैं कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए क्षेत्रों के भी प्रतिनिधि चुने जाएं। इस दिशा में वार्डबंदी व मतदाता सूचियों का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, सांसद श्री रमेश कौशिक, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव जैन, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कविता चौधरी मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply