• April 11, 2015

किसान हताश न हों, केन्द्र सरकार पूरी मदद करेगीः राजनाथ सिंह

किसान हताश न हों, केन्द्र सरकार पूरी मदद करेगीः राजनाथ सिंह

किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा दो गुना किया गया
 “राज्य आपदा कोष में आठ हजार करोड़ रुपये दिये गये
 “राज्य सरकारें केन्द्र द्वारा दी गई राहत किसानों तक पहुंचाएं

देश के किसानों को हताश होकर आत्महत्या जैसे कदम न उठाने की अपील करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है कि सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में ओरियंटल बैंक ऑफर कॉमर्स की शाखा के उद्घाटन और अशक्त व्यक्तियों को ट्राइसायकिल बांटे जाने के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

      केन्द्रीय गृहमंत्री ने देश के किसानों से अपील की कि वो हताश न हों और न ही निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार किसानों को राहत पहुंचाने के उपायों का ऐलान कर रही है। पहले पचास फीसदी फसल के नष्ट होने पर मुआवजा मिलता था लेकिन अब इसे तैंतीस फीसदी कर दिया गया है। किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा भी डेढ़ गुना कर दिया गया है। इसके अलावा स्टेट डिजास्टर फंड में 8 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने राज्य सरकारों से भी अपील की कि वो केन्द्र द्वारा दी गई मदद को किसानों तक पहुंचाएं और उन्हें अधिकतम राहत प्रदान करें।

      गृहमंत्री ने आज लखनऊ के गोमतीनगर के इलाके के विराज खंड में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एक कार्यक्रम में गरीब और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को ट्राइसायकिलें भी बांटी।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि लखनऊ के लिए कई विकास की योजनाएं चलाई जा रही है। गोमती नगर स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम लंबा है इसलिए उसमें समय लग रहा है लेकिन वह भी समय से पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा माता आनन्दमयी के सहयोग से लखनऊ की मलिन बस्तियों में शौचालय बनाने का काम भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब कारोबारियों के लिए मुद्रा बैंक बनाने और हर गरीब से गरीब व्यक्ति को बैंकिंग से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनिमेष चौहान एवं कार्यकारी निदेशक श्री भूपिंदर नैय्यर भी मौजूद थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply