• February 9, 2018

कानून-व्यवस्था दुरुस्त के लिये परिचर्चा

कानून-व्यवस्था दुरुस्त के लिये परिचर्चा

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)—— उपायुक्त सोनल गोयल एवं प्रवर पुलिस अधीक्षक बी.सतीश बालन ने संयुक्त रूप से बैठक कर कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को संवाद भवन में जिलाभर के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
1
डीसी एवं एसएसपी ने जिला के शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था, राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य सम्पर्क मार्गों पर सुरक्षा इंतजाम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सौहार्द आदि विषयों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य जिलों में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान भी जिला में किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति उतपन्न न हो इसके लिए अधिकारी पूरी तरह से सजग रहें।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में यातायात व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिए। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में संबंधित डयूटी मेजिस्टे्रेट एवं पुलिस टीम के साथ काम करे। जिले में सुचारू कानून व्यवस्था के मद्देनजर डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना विशेष परस्थिति तथा पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने भी स्पष्ट किया है कि कहा कि जिला में कानून व्यवस्था को समुचित रखने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में निगरानी तंत्र को सक्रिय रखें।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply