• August 20, 2016

कानूनी सेवाएं प्रदान करते हुए सामाजिक सद्भाव की दिशा में कारगर कदम :- जस्टिस मित्तल

कानूनी सेवाएं प्रदान करते हुए सामाजिक सद्भाव की दिशा में कारगर कदम :- जस्टिस मित्तल
झज्जर, 20 अगस्त हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से आमजन को कानूनी सेवाएं प्रदान करते हुए सामाजिक सद्भाव की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भर में जागरूकता कैंप का भी आयोजन कर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।20 ADR Centre01
वे शनिवार को झज्जर एडीआर सैंटर परिसर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने स्थानीय अधिवक्ताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को इस पुनीत अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित भी किया।
जस्टिस मित्तल का झज्जर पहुंचने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार सहित अन्य न्यायाधीश ने स्वागत किया। एडीआर सैंटर परिसर में मुख्यातिथि जस्टिस मित्तल ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए आमजन को प्रेरित किया।
जस्टिस मित्तल ने बैठक में बताया कि वे पूरे प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से क्रियांवित गतिविधियों की मोनिटरिंग कर रहे हैं और इसी क्रम में आज उनका झज्जर आगमन हुआ है। उन्होंने एडीआर सैंटी की ओर से प्रदत्त सुविधाओं का ब्यौरा लेते हुए प्राधिकरण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए एडीआर सैंटर सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है जिसके लिए प्राधिकरण की पूरी टीम बधाई की पात्र है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार ने मुख्यातिथि को प्राधिकरण की ओर से आयोजित जागरूकता कैंप के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों की भी जानकारी विस्तार से दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रोहित वाट्स ने बताया कि लोगों को सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं। इस मौके पर प्राधिकरण के सदस्य सचिव विक्रम अग्रवाल, सीजेएम अमित शर्मा, एडीसी डा.नरहरि बांगड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply