कानूनी जागरूकता शिविर आयोजन

कानूनी जागरूकता शिविर आयोजन

प्रतापगढ़—राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन में आज प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम साँखला ने विद्यालयी अध्यापकों के साथ ‘‘कानून का पाठ’’ शीर्षयक शिविर का आयोजन किया।1

जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल शर्मा के निर्देशन से शिविर में उपस्थित विशेषकर समाज शास्त्र एवं सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों को प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि बच्चों को सामाजिक ज्ञान के साथ साथ दैनिक जीवन में काम आने वाले व्यावहारिक ज्ञान की भी महती आवश्यकता है। इसी के साथ कानून की पूर्ण जानकारी होना भी जरूरी है, क्योंकि कईं बार अपराध का कारण कानून का बोध नहीं होना भी सामने आता है।

अध्यायपकों से अपील करते हुए कहा कि अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ बच्चों को कानून की शिक्षा भी दें ताकि बच्चे कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी पूर्ण रूप से जान सकें और अपने समाज को भी इसकी जानकारी पहॅूचा सकें। उपस्थित अध्यापकगणों से कानूनी चर्चा करते हुए प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने उनकी कानूनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इस अवसर पर उपस्थित एडवोकेट शांतिलाल तड़वेचा एवं अजीत कुमार मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यापकगणों से अपील की कि अपने विद्यार्थियों को जीवन के सर्वांगिण विकास के लिये उन्हें कानून की सामान्य जानकारी भी प्रदान करें।

आयोजित शिविर के दौरान प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही मुहिम के बारे में बताया एवं अपील की कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं आम जन को इस कुरिति के दुष्परिणामों के बारे में बतायें एवं इनकी रोकथाम में अपनी विशिष्ट भूमिका निभायें।

उक्त शिविर के आयोजन में राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या बिमला शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाॅफ ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply