• July 25, 2018

कांग्रेस पर दंगे का दाग — वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

कांग्रेस पर दंगे का दाग — वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़——– हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से कार्य कर रही है और 2019 के चुनावों में पार्टी 2014 के घोषणा पत्र का हिसाब साथ में लेकर जनता के दरबार में जाएगी।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पैट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने में कोई खास दिक्कत नहीं है। सही समय आने पर जीएसटी काउन्सिल इस सबंध में निर्णय लेगी। जीएसटी की दरों में बार- बार बदलाव पर उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अब तक काउंसिल की 28 बैठकें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के डेवलपमेंट के लिए बोर्ड बनाये जाने का जो सुझाव दिया है वह बहुत बेहतरीन सुझाव है। ऐसा हो जाने से इन तीनों शहरों का संतुलित और बेहतर विकास हो सकेगा।

उन्होंने कहा की एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के विपक्षी दल, इनेलो और कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की है और आज भी दोनों दल इस पर राजनीति ही कर रहे हैं। इन दोनों दलों ने 2000 से लेकर 2014 तक हरियाणा में सरकार चलाई लेकिन इस नहर में पानी लाकर हरियाणा के गले को तर करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया।

2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही इस दिशा में संजीदा प्रयास शुरू किये गये जिसके फलस्वरूप सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल का निर्णय हरियाणा के पक्ष में आ गया है। उन्हें उम्मीद है कि नहर में पानी का संकल्प भी बहुत जल्द पूरा होगा।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि रोहतक दंगों में सीबीआई की चार्जशीट को लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर बहुत जिम्मेदारी से सवाल उठाये हैं। चार्जशीट में जिन भी लोगों को आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है उन सभी के सबंध कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री से हैं। आखिर क्या वजह है कि रोहतक में कर्फ्यू तोड़ने, आगजनी करने और लूटपाट को अंजाम देने में वही लोग शामिल हैं जिनका सबंध हुड्डा या कांग्रेस से है? पूरा हरियाणा इन दंगों की सच्चाई जानना चाहता है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply