• August 28, 2018

कस्टम हायरिंग सेंटरों का दौरा —एसडीएम प्रशांत पंवार** युवाओं को लोन वितरित

कस्टम हायरिंग सेंटरों का  दौरा —एसडीएम प्रशांत पंवार**  युवाओं को लोन वितरित

सोनीपत— फसल अवशेष प्रबंधन के तहत किसानों के लिए बनाए गए कस्टम हायरिंग सेंटरों पर दिए गए कृषि यंत्रों के निरीक्षण के लिए एसडीएम प्रशांत पंवार ने गांव हुल्लाहेड़ी, जुआं, गढ़ी ब्राह्मणान और महलाना गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां किसानों के लिए दिए गए कृषि यंत्रों की जांच की।

इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर कृषि यंत्र देने के लिए सरकार द्वारा इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी गई है। सभी किसान भाई इस सब्सिडी का पूरा फायदा उठाएं और निर्धारित किए गए कृषि यंत्र ही खरीदें।

उन्होंने इन गांवों में सीएससी पर खरीदे गए कृषि यंत्रों के बिलों व मॉडल की जांच भी की। इस दौरान उनके साथ एएसओ देवेंद्र लांबा भी मौजूद थे।

***51 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये के लोन वितरित़़ ***

हरियाणा पिछड़ा वर्ग विकास निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के हित के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा पिछड़ा वर्ग विकास निगम के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस लोन के जरिए वह छोटे-छोटे रोजगार शुरू कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। श्री जांगड़ा मंगलवार को ककरोई रोड स्थित हरियाणा पिछड़ा वर्ग विकास निगम के कार्यालय में 51 लाभार्थियों को 1-1 लाख रुपये के लोन के चैक वितरित करने के दौरान संबोधित कर रहे थे।

श्री जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग विकास निगम का गठन वर्ष 1980 में किया गया था और इसके बाद भाजपा की वर्ष 2014 में सरकार आने के तक मात्र एक करोड़ रुपये का लोन युवाओं को दिया गया था। अब पिछले चार वर्षोें में पांच करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्किल इंडिया पर ध्यान दे रही है और इसके लिए भगवान विश्वकर्मा के नाम पर पलवल के दुधौला में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी आईटीआई में युवाओं के लिए प्रशिक्षण के बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग विकास निगम के डीएम जगदीश पाहुजा, मंजीत, विकास जांगड़ा, पार्षद जगबीर गोहाना, जगदीश पांचाल, सुंदर कश्यप भी मौजू

Related post

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) –एक नए वैश्विक सर्वे में दुनिया के 15 देशों के बिज़नेस लीडर्स…
बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

लखनऊ (निशांत सक्सेना )  अब अगर आपने कोई बिल्डिंग गिराई या नया प्रोजेक्ट शुरू किया है,…
छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…

Leave a Reply