• May 9, 2017

निशाने पर बीजेपी सरकार – कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल- राजनीतिक की गहन समीक्षा

निशाने पर बीजेपी सरकार – कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल-  राजनीतिक की गहन समीक्षा

लखनऊ, 09 मई, 2017: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में बी.एस.पी. के वरिष्ठ व ज़िम्मेवार पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन राज्यों में पार्टी के कार्यकलापों, संगठन की तैयारियों के साथ-साथ सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने सम्बन्धी गतिविधियों तथा वहाँ के राजनीतिक हालात के बारे में गहन विचार-विमर्श व समीक्षा की।

बैठक में इन राज्यों के पदाधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) को लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के लोगों में भी काफी आशंकायें हैं और लोकतन्त्र की सुरक्षा के प्रति काफी चिन्तायें हैं ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सुश्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व इनकी राज्य सरकारें राजनीतिक विद्वेष व संकीर्ण जातिगत भावना के साथ काम करके विरोधी पार्टियों को लगातार अपना निशाना बना रही है और इस क्रम में सरकारी मशीनरी का खुले तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है।

बीजेपी व इनकी सरकारों की जनहित व देशहित के मामले में कथनी व करनी में व्यापक अन्तर का भेद देश में नई-नई समस्याएं पैदा कर रहा है और इससे जनकल्याण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। समाज के गरीब, शोषित व पिछड़े वर्ग की तो सही मायने में सरकार ने सुध लेना ही छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि नई परिस्थितियों का सामना करने के लिये पूरे तन, मन, धन से काम करने की जरूरत है।

देश के ग़रीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों आदि के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर का नाम वोट की राजनीति व स्वार्थ के कारण बीजेपी व उनके घोर विरोधी भी आजकल लेने लगे हैं परन्तु वास्तविकता यह है कि इनकी भारी जनसंख्या होने के बावजूद इनके अनुयाइयों, गरीबों, मज़दूरों, किसानों, दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग के करोड़ों लोगों को संवैधानिक व कानूनी संरक्षण प्राप्त होने के बावजूद आज भी पहले की तरह ही उन्हें सरकारी संरक्षण में विभिन्न प्रकार के शोषण, उपेक्षा, तिरस्कार तथा हर स्तर पर जुल्म-ज्यादती व अन्याय का शिकार बनाया जा रहा है।

बी.एस.पी. उ.प्र.राज्य कार्यालय,
12 माल ऐवेन्यू, लखनऊ।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply