कबाड ऑनलाइन डॉट कॉम को पार्टनर्स चाहिये

कबाड ऑनलाइन डॉट कॉम को पार्टनर्स चाहिये

– तमाम शहरों से मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया
– राज्य के अन्य शहरों में फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश
– करें संस्था के ब्रांड और काम करने के तरीकों का इस्तेमाल

भोपालः– मध्यप्रदेश के इंदौर सहित अन्य शहरों के तमाम घरों को कबाड़ मुक्त बनाने के बाद कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम अब राज्य के लगभग सभी शहरों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है।

महज दो महीनों के सीमित समय में ही प्रदेशवासियों से अविश्वसनीय प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद कबाड़ ऑनलाइन अब राज्यभर में अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की तलाश कर रहा है। संस्था राज्य के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों में इच्छुक उम्मीदवारों के समक्ष फ्रेंचाइजी विकल्प पेश कर रही है।

पार्टनर बनने के लिए संस्था के साथ एक अनुबंध करना होगा, जिसके बाद पार्टनर्स कबाड़ ऑनलाइन ब्रांड के नाम का प्रयोग करके अपने सम्बंधित शहर में इसकी शाखा की शुरुआत कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि कबाड़ ऑनलाइन का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए आपको बेहद न्यूनतम शुल्क अदा करना होगा। एक बार संस्था का पार्टनर बनने के बाद पार्टनर्स संस्था के ब्रांड, व्यापार करने के तरीके, उसके द्वारा किये गए निर्धारित मूल्य एवं तकनीकी आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम की एक संस्थापक लातिसा राजन के मुताबिक, “प्रदेश के अधिकतम आबादी वाले शहरों में हमें बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। लोगों को घर बैठे कबाड़ बेचने की ऐसी अनोखी सुविधा शायद पहली बार ही देखने को मिली और यही वजह हैं कि लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। इसलिए हमने अब प्रदेशभर में अपनी नई शाखाएं खोलने का फैसला किया है जिसके लिए हम इच्छुक उम्मीदवारों से उनके आगे आने की उम्मीद कर रहे हैं।“

एक अन्य संस्थापक जसनिधि कौर का कहना है कि, किसी को भी अपने घर पर कबाड़ इकठ्ठा करना पसंद नहीं होता और ऐसे में जब आपको बिना भाग दौड़ किये सिर्फ अपने फोन का इस्तेमाल करके सारा स्क्रैप मैटेरियल घर बैठे बेचने का मौका मिलता है और वो भी बाजार से अच्छे दामों पर तो जाहिर सी बात है कि आप इसे पसंद करने लगते हैं।

हम इंदौर वासियों को अपने काम से संतुष्ट करने में सफल रहे हैं और अब अन्य शहरों की जनता को भी इसके फायदे बताना चाहते हैं ताकि लोगों को घर का कबाड़ खाली करने के लिए अधिक माथापच्ची न करनी पड़े।“

कबाड़ ऑनलाइन डॉट कॉम, देश की अपने आप में ऐसी पहली संस्था है जो घर पर पड़े स्क्रैप मैटेरियल्स यानी रद्दी माल को ऑनलाइन माध्यम से बेचने की सुविधा देती है। इसके जरिए कोई भी सेलर सीधे बाजार से संपर्क करके रद्दी माल बेच सकता है।

थोक में रद्दी माल बेचने पर स्पेशल ऑफर्स का लाभ भी उठाया जा सकता है।

खास बात यह कि संस्था के सभी वेंडर्स जो कस्टमर्स के घर रद्दी माल की बिक्री करने पहुंचते हैं, उनका पुलिस वैरिफिकेशन भी होता है, जो किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने में सहायता करता है।

संस्था कबाड़ के माल पर मार्केट रेट से 10 फीसदी अधिक दाम देने का वादा करती है।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply