- February 12, 2016
कन्या जन्म उत्सव : सरकारी महिला उच्च विद्यालय
बहादुरगढ- (आशीष कुमार) -11 फ़रवरी 2016, सरकारी महिला उच्च विद्यालय बराही के प्रांगण में कन्या जन्म उत्सव बडे ही धूमधाम मनाया गया। इस उत्सव में सरपंच रमेश कुमार, खंड समिति अध्यक्ष विशाल छिल्लर व जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य उपस्थित सदस्यों ने बालिकाओं को आशीषवचन दिये।
इस उत्सव में बालिकाओं (नैंसी , प्रीति , स्नेहा , राखी ,साक्षी ) को केक कटवा कर सम्मानित किया गया। मुख्याध्यापिका व सहगामी अध्यापिकाओं (मंजू, अनिता , संतोष, दर्शना, प्रेमवती (पीटीआई) ने बालिकाओं के हौसले अफजाई कीं ।
मुख्याध्यापिका सरिता कुमारी की अध्यक्षता में कार्ड का वितरण किया गया । एसएमडीसी अध्यक्ष रामेश्वर ने भी विभाग की ओर से बधाई दी । इस कार्यक्रम के उपरान्त पीटीएम का आयोजन किया।
इस उत्सव का अवरोहन मध्यान (मिड -डे -मिल) भोजन के साथ हुई , अतिथियों, अध्यापिकाओं, अविभावकों के संग छात्रों ने खीर , पूरी , सब्जियों का छक्क कर स्वाद लिया ।