• December 24, 2016

ओजस सॉफ्टवेयर मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुरस्कृत

ओजस सॉफ्टवेयर मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुरस्कृत

जयपुर 24 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने शनिवार को स्थानीय होटल होली-डे-इन में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य कार्यशाला में ऑनलाईन जेएसवाई भुगतान, शुभलक्ष्मी योजना की द्वितीय किश्त का ऑनलाईन भुगतान, प्रसवपूर्व जांचों के दौरान बैंक खाता विवरण की ऑनलाईन प्रविष्टि इत्यादि में श्रेष्ठ तीन जिलों एवं हनुमानगढ़ के एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र को उत्कृष्ट केन्द्र का पुरस्कार दिया।

हनुमानगढ़ केन्द्र को यह पुरस्कार इंडियन नर्सिंग कॉउन्सिल के निर्धारित मापदंड़ों के आधार पर हाल ही में हुये आंतरिक मूल्यांकन में 82 प्रतिशत उपलब्धि पर प्रदान किया गया है। जेएसवाई ऑनलाईन भुगतान में टोंक जिला अव्वल माह अगस्त 2015 से नवम्बर 2016 तक की अवधि में पीसीटीएस में से ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना के ऑनलाईन भुगतान में 95.96 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर टोंक जिले को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सवाईमाधोपुर जिले ने 95.02 प्रतिशत एवं दौसा जिले ने 94.48 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

शुभलक्ष्मी की द्वितीय किश्त के ऑनलाईन भुगतान में श्रीगंगानगर रहा प्रथम चिकित्सा मंत्री ने शुभलक्ष्मी योजना की द्वितीय किश्त का 67.06 प्रतिशत ऑनलाईन भुगतान करने पर श्रीगंगानगर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने बारां की 60.83 प्रतिशत एवं झुंझुनूं की 55.81 प्रतिशत उपलब्धि पर शुभलक्ष्मी के द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये।

ओजस के द्वारा किये गये भुगतान में पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर लाभार्थी का बैंकखाता विवरण इंद्राज करने की श्रेणी में पाली 78.43 प्रतिशत, कोटा 72.63 प्रतिशत एवं अजमेर 72.21 प्रतिशत की उपलब्धि पर इनको क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply