ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता

भोपाल ———- औरंगाबाद में एक से पांच नवम्बर 2018 तक आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश मार्शल आर्ट कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी सुश्री रमन यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

प्रतियोगिता में कुश्ती खिलाड़ी रमन यादव ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी करते हुए तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में हिसार, हरियाणा की खिलाड़ी मीनू को 10-0 से परास्त कर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए कांस्य पदक जीता।

संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रमन यादव के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

ग्वालियर निवासी रमन यादव विगत पांच वर्षो से अकादमी में कुश्ती खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। रमन यादव ने वर्ष 2016 में तुर्की के ईस्ताम्बूल में आयोजित स्कूल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक कांस्य पदक देश को दिलाया है।

उन्होने वर्ष 2015 में सब जूनियर ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक कांस्य पदक और वर्ष 2017 में पटना में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। रमन यादव ने वर्ष 2015 और 2016 में आयोजित स्कूल नेशनल में एक-एक रजत पदक भी अर्जित किए हैं।

रमन यादव अकादमी के प्रशिक्षक श्री विनय प्रजापति, सुश्री रेखा रानी और श्री सुमित शेरावत से कुश्ती खेल की बारीकियां सीख रही हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply