• March 22, 2017

एशियन चैंपियनशिप खिलाड़ी सुनील राठी को पलकों पर

एशियन चैंपियनशिप खिलाड़ी सुनील राठी को पलकों पर

बहादूरगढ पत्रकार गौरव शर्मा)——सुनील राठी:- जीत का श्रेय मेरे आदर्श गुरु अंतराष्ट्रीय कोच अजय राठी को जाता है। मेहनत का पसीना जब जमीन पर गिरकर हौसला बुनता है तब तब…. देश के खिलाड़ी गोल्ड लाकर धरती माँ को नमन करते है। जीवन में मेहनत के बुते पर ही भारत का नेतृत्व कर देश के लिए गोल्ड लाता रहूँगा।1(

जापान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप से लौटे सुनील राठी का बहादुरगढ़ पहुँचने पर डॉ0 ललित भनोट एकेड़मी पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। एशियाई चैंपियनशिप में एकेड़मी के खिलाड़ी सुनील राठी का 18 व 19 मार्च को आयोजित चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन रहा।

कोच अजय राठी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि सुनील राठी ने जापान के नोमी शहर में आयोजित एशियाई वाकिंग चैंपियनशिप में 90 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 1 घण्टा 24 मिनट 53 सैकेंड का समय निकालकर पूरी की। इसमें वे भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर जिला झज्जर का नाम रोशन किया है।

एकेड़मी के संचालक भीम अवार्डी चरण राठी ने खिलाड़ी सुनील को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चरण सिंह राठी ने कहा कि हमारी अकेड़मी काफी सालों से युवाओं को खेलों के प्रति भागीदारी लेने व बेहतर कोचिंग दे रही है। जिसमें काफी युवा खिलाड़ियों का सरकारी व गैर-सरकारी नोकरियो में चयन हुआ है।

चरण सिंह ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि कुछ युवा नशे जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। वही अकेड़मी युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति जागरूक कर उनको अच्छी कोचिंग दे रही है।

इस अवसर पर कृष्ण राठी, मास्टर संजीत, सुनील कोच, रामबीर ठेकेदार, रवि, प्रतीक आदि युवा मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply