एम.आई.एम.टी. : विद्यार्थियों का ओपन कैंपस रिक्रूटमेन्ट

एम.आई.एम.टी. :  विद्यार्थियों का ओपन कैंपस रिक्रूटमेन्ट

कोटा 04 मई, 2015 (कंपस से ख्यात अंकित)  –  दादाबाडी स्थित मोदी इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी प्रतिवर्श विद्यार्थियों को उपयुक्त जाॅब के अवसर प्रदान करवा रहा है। प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी 04 मई को Picture 024मोदी ग्रुप के मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में ओपन कैंपस रिक्रुटमेन्ट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत एम.आई.एम.टी. के अलावा कोटा के अन्य महाविद्यालयों में अघ्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 400 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों के चयन हेतु आरटेक इन्फोसिस्टम्स एवं फोटोन कम्पनी ने विषेश प्रक्रिया रखी जैसे पर्सनल इन्टरव्यू, टेलिफोनिक इन्टरव्यू एवं विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग। साक्षात्कार के अंतिम चरण पष्चात आरटेक इन्फोसिस्ट्म कम्पनी में विद्यार्थियों को बैंग्लोर व हैदराबाद में टेक्नीकल सपोर्ट इंजीनियर/आई.टी. डेटा एनालिस्ट के पद व 2.25 के पैकेज पर चयनित किया जायेगा। आरटेक इन्फोसिस्टम कम्पनी तथा आई.बी.एम. कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी कार्यरत रहेंगे। Picture 015

इसके अलावा फोटोन कम्पनी के द्वारा मैनेजमेण्ट संकाय के विद्यार्थियों को चैन्नई में बिजनेस डवलपमेन्ट मैनेजर के पद व 4.5 के पैकेज पर चयनित किया जायेगा। उक्त कम्पनियों में चयनित विद्यार्थियों की सूची यथाषीघ्र घोशित कर दी जायेगी।

  संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुषील मोदी, सुमित मोदी एवं कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना ने कम्पनी से पधारे प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके स्वर्णिम भविश्य की कामना की।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply