एम.आई.एम.टी. : विद्यार्थियों का ओपन कैंपस रिक्रूटमेन्ट

एम.आई.एम.टी. :  विद्यार्थियों का ओपन कैंपस रिक्रूटमेन्ट

कोटा 04 मई, 2015 (कंपस से ख्यात अंकित)  –  दादाबाडी स्थित मोदी इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी प्रतिवर्श विद्यार्थियों को उपयुक्त जाॅब के अवसर प्रदान करवा रहा है। प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी 04 मई को Picture 024मोदी ग्रुप के मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में ओपन कैंपस रिक्रुटमेन्ट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत एम.आई.एम.टी. के अलावा कोटा के अन्य महाविद्यालयों में अघ्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 400 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों के चयन हेतु आरटेक इन्फोसिस्टम्स एवं फोटोन कम्पनी ने विषेश प्रक्रिया रखी जैसे पर्सनल इन्टरव्यू, टेलिफोनिक इन्टरव्यू एवं विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग। साक्षात्कार के अंतिम चरण पष्चात आरटेक इन्फोसिस्ट्म कम्पनी में विद्यार्थियों को बैंग्लोर व हैदराबाद में टेक्नीकल सपोर्ट इंजीनियर/आई.टी. डेटा एनालिस्ट के पद व 2.25 के पैकेज पर चयनित किया जायेगा। आरटेक इन्फोसिस्टम कम्पनी तथा आई.बी.एम. कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी कार्यरत रहेंगे। Picture 015

इसके अलावा फोटोन कम्पनी के द्वारा मैनेजमेण्ट संकाय के विद्यार्थियों को चैन्नई में बिजनेस डवलपमेन्ट मैनेजर के पद व 4.5 के पैकेज पर चयनित किया जायेगा। उक्त कम्पनियों में चयनित विद्यार्थियों की सूची यथाषीघ्र घोशित कर दी जायेगी।

  संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुषील मोदी, सुमित मोदी एवं कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना ने कम्पनी से पधारे प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके स्वर्णिम भविश्य की कामना की।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply