• February 18, 2017

एम.आई.एम.टी. में महिला उद्यमिता विकास कार्यषाला

एम.आई.एम.टी. में महिला उद्यमिता विकास कार्यषाला

कोटा, 18 फरवरी 2017————– दादाबाड़ी स्थित मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में महिला उद्यमिता विकास कार्यषाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम 11 फरवरी से 11 मार्च 2017 तक आयोजित किया जायेगा।

यह कार्यक्रम डी.एस.टी., इन्टरप्रेन्योरषिप डवलपमेण्ट इंस्टीट्यूट आॅफ इण्डिया अहमदाबाद एवं इंस्टीट्यूट आॅफ लीडरषिप डवलपमेन्ट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न वक्ताओं ने अनुभागियों को औद्योगिक क्षेत्र में कौषल विकास के लिए DSCN0053प्रषिक्षित किया। जैस श्री अनुज विलियम ने अपने उद्बोधन में लघु उद्योग के सफल संचालन के लिए विपरण एक महत्वपूर्ण तत्व के बारे में विस्तार से बताया।

नेषनल केरियर सर्विसेस की सुगन्धा सौरभ ने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टार्टअप योजना एवं स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से बताया। इसी क्रम में एडमिन हैड, इण्स्टीट्यूट आॅफ लीडरषिप डवलपमेन्ट कर्नल दीपक चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किये और उन्होने बताया कि किसी भी उद्योग की स्थापना करने से पूर्व वस्तु, मूल्य, स्थान एवं योजना का बहुत महत्व होता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विशयों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वाईस चेयरमैन श्री सुषील मोदी एवं श्री सुमित मोदी जी के सानिध्य में हुई। संस्था के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी ने पधारे हुये अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

(डाॅ. एन. के. जोषी)
निदेषक

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

1 Comments

Leave a Reply