• November 30, 2020

एम्स- दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, 1289.25 करोड़ की लागत

एम्स- दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, 1289.25 करोड़ की लागत

पटना — एम्स- दीघा एलिवेटेड रोड लोगों के लिए मार्ग का उदघाटन।

जाम से हलकान लोगों को राहत देने के लिए बने एलिवेटेड रोड का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि एक नीचे सड़क है, इसके उपर एलिविटेड सड़क है, फिर एक एलिवेटेड सड़क है। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने भी इसकी तारीफ की है।

सीएम ने कहा कि इसका सुझाव मेरी ओर से ही दिया गया था। इसको 2018 तक ही होना था। लेकिन आरओबी बनने में देर लगी। इसके बाद रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद काम में तेजी आई।

एलिवेटेड पुल को लेकर लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,उपमुख्यमत्री तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया और विधायक रीतलाल यादव मौजूद रहे।

क्या है फायदा

दीघा सेतु से बिहटा की तरफ जाने वाले वाहन अब पटना शहर के जाम नहीं झेलेंगे।

अशोक राजपथ के दीघा थाने के पास से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने का विकल्प है।

गाड़ियां रेलवे लाइन पार कर शहर के दक्षिणी हिस्से में एम्स गोलंबर के पास पहुंचेगी।

पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है।

एलिवेटेड पथ की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है

प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस पुल को बनाने में 1289.25 करोड़ रुपए की लागत आई है।

बिहार का यह सबसे लंबा एलिवेटेड पथ है। इस पुल से राजधानी में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। नॉर्थ बिहार से आने वाले लोगों को भी आसानी होगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply