• April 21, 2018

एमआईई एरिया 37 लाख रुप्ये से पार्किंग निर्माण –विधायक नरेश कौशिक

एमआईई एरिया 37 लाख रुप्ये से पार्किंग  निर्माण –विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़—– शहर के एमआईई एरिया में एचएसवीपी कॉन्पलेक्स की पार्किंग निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक नरेश कौशिक ने किया। करीब 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पार्किंग औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की पुरानी मांग थी।
mla
विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि एमआईई कंपलेक्स में पार्किंग के निर्माण से उद्यमियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए वह निरंतर प्रयासरत है और लोगों की मांग के अनुरूप योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पार्किंग एरिया तैयार किया जाएगा और निर्धारित अवधि में पूरा करते हुए औद्योगिक क्षेत्र को समर्पित कर दिया जाएगा। उद्यमी नरेंद्र शर्मा व अखिल ने कहा कि लंबे समय से वह पार्किंग एरिया की मांग उठाते आए हैं लेकिन पूर्व सरकार में किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब उन्होंने मौजूदा विधायक नरेश कौशिक के समक्ष इस मांग को रखा तो उन्होंने उनकी समस्या को समझते हुए कांपलेक्स पार्ट वन में पार्किंग एरिया निर्माण की हरी झंडी सरकार की ओर से मंजूर कराने के साथ साथ ग्रांट पास करवाते हुए निर्माण कार्य की शुरुआत भी करा दी।

इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता के के श्योकंद, बहादुरगढ़ निगरानी समिति के अध्यक्ष महेश कुमार, राजपाल शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, नरेश रोहिल्ला व कृष्ण चंद सहित अन्य कार्यकर्ता व क्षेत्र के उद्यमी मौजूद रहे।।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply