एनसीपीसीआर 9वां स्थापना दिवस : कानून के शिकंजे में आए बच्चों को समर्पित

एनसीपीसीआर 9वां स्थापना दिवस : कानून के शिकंजे में आए बच्चों को समर्पित
पेसूका ———   राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने आज अपना राष्ट्रीय स्थापना दिवस मनाया। आयोग ने स्थापना दिवस को कानून के शिकंजे में आए बच्चों को समर्पित किया। स्‍थापना दिवस समारोह में बच्च को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
समारोह में संवाद सत्र का भी आयोजना किया गया, जिसमें नए किशोर न्याय अधिनियम , 2015 के बारे में उन्हें बताया गया । बच्चों को संबोधित करते हुए एनसीपीसीआर की अध्यक्ष सुश्री स्तुति कक्कड़ ने कहा कि संशोधित किशोर न्याय अधिनियम बच्चों के पक्ष में है।
इस अधिनियम के लागू करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) को दी गई है। एनसीपीसीआर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों को सभी सुविधाएं मिलें ताकि सुधार गृह से जाने के बाद बच्चे देश के सफल नागरिक बन सकें । 

सदस्य ,बाल कानून श्री यशवंत जैन ने किशोर न्याय अधिनियम में परिवर्तन की चर्चा की । उन्होंने कहा कि संशोधित अधिनियम में प्रत्येक जिले में किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति बनाने का प्रावधान है। किशोर न्याय बोर्ड गंभीर अपराध के मामले में 16 वर्ष या इससे ऊपर के किशोरों को वयस्क मान सकता है और ऐसे मामलों में भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधान लागू हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों का हनन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करेगा।

सदस्य, शिक्षा श्री प्रियंक कानूनगो ने कहा कि जीवन में प्रगति करने के लिए कौशल प्रशिक्षण विशेषकर व्यावसायिक प्रशिक्षण है। उन्होंने कहा कि आयोग को सुधार गृह में रहने वाले बच्चों को गुणवत्तासंपन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण चाहिए।

सदस्य, स्वास्थ्य रूपा कपूर काउन्‍सलिंग की भूमिका के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि बेहतर और साकारात्‍मक भविष्‍य के लिए बच्‍चों की काउन्‍सलिंग महत्‍वपूर्ण है। राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यह सुनिश्‍चित करना चाहता है कि सुधार गृह में रह रहे बच्‍चों को प्रशिक्षित पेशेवर लोगों द्वारा काउंसलिंग की जाए।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भारतीय क्रिकेटर श्री गौतम गंभीर सम्मानित अतिथि थे। उनके साथ बच्चों का संवाद हुआ। इस दौरान बच्चों ने कुछ दिलचस्प सवाल किए। श्री गौतम गंभीर ने बच्चों को भारत का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए साकारात्मक काम में लगने के लिए प्रेरित किया।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply