एकीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए 1640 करोड़ आवंटित

एकीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए 1640 करोड़ आवंटित

भोपाल : (अनिल वशिष्ठ)——– नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि एकीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन योजना में 6 क्लस्टर को 1640 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं।

श्रीमती माया सिंह ने क्लस्टर्स में वांछित कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकायों को 26 क्लस्टर में विभाजित किया गया है। इन क्लस्टर्स में पी.पी.पी. मोड पर एकीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन योजना प्रारम्भ की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से लगभग 60 मेगावॉट विद्युत तथा जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा। इस सम्पूर्ण परियोजना के लिये 3200 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि कटनी क्लस्टर में 5 नगरीय निकायों को सम्मिलित किया गया है। इन निकायों में कचरे का संकलन कर खाद बनाने का संयत्र स्थापित किया जाएगा।

संयंत्र के लिए 35.39 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं। इसी प्रकार, सागर क्लस्टर में 11 नगरीय निकायों को सम्मिलित करते हुए 70.54 करोड़ रुपये की लागत खाद संयत्र, जबलपुर नगर क्षेत्र में 178 करोड़ रुपये लागत से कचरे से विद्युत उत्पादन ईकाई स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ईकाई ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है।

श्रीमती सिंह ने कहा कि भोपाल क्लस्टर में 8 नगरीय निकायों को सम्मिलित करते हुए 465.76 करोड़ रुपये लागत से विद्युत उत्पादन इकाई, रीवा क्लस्टर में 28 नगरीय निकायों को सम्मिलित कर 158.67 करोड़ रुपये लागत से विद्युत उत्पादन ईकाई, इंदौर क्लस्टर में 8 नगरीय निकायों को सम्मिलित कर 470 करोड़ रुपये लागत से विद्युत ईकाई तथा ग्वालियर क्लस्टर में 16 नगरीय निकायों को सम्मिलित कर इसमें 259 करोड़ रुपये लागत से कचरे से विद्युत उत्पादन ईकाई की स्थापना की जाएगी।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply