• July 12, 2018

उमंग-एक पहल– नेपकिन पेड कविता सम्मानित

उमंग-एक पहल– नेपकिन पेड कविता सम्मानित

झज्जर———– झज्जर में चल रहे उमंग-एक पहल अभियान की गूंज पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में उस समय सुनाई दी जब म‌हिला सुरक्षा एवं महिला स‌‌शक्तिकरण विषय पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा झज्जर के गांव भदानी की कविता शर्मा को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह की लीडर कविता को नेपकिन पेड यूनिट स्‍थापित करने की सार्थक पहल पर सम्मान दिया और झज्जर जिले में चल रहे उमंग एक पहल कार्यक्रम की सराहना की गई।

बीमें दिनों राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा भी झज्जर में चल रहे सामाजिक संदेशात्मक अभियान की सराहना की जा चुकी है।

पंचकूला में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री बी.एस. संधु भी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह में झज्जर जिले के गांव भदानी में चल रहे स्वयं सहायता समूह की महिला ने भागीदारी निभाई और टीम लीडर कविता को उमंग एक पहल कार्यक्रम के तहत नेपकिन पेड की यूनिट स्‍थापित करने पर प्रोत्साहित किया गया।

उमंग-एक पहल ‌अभियान के बलबूते झज्जर की कविता को मिले सम्मान पर उपायुक्त सोनल गोयल ने कविता सहित समूह के अन्य सदस्यों को भी बधाई देते हुए उज्‍ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला विकास की ओर अग्रसर है और ढ़ांचागत विकास के साथ ही सामाजिक बदलाव में भी प्रशासन अपनी सक्रीय भूमिका अदा कर रहा है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply