उद्योगों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध -उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर

उद्योगों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध -उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर

जयपुर -उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा।

श्री खींवसर शुक्रवार को जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में विभिन्न औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों के ज्ञापन और खुली चर्चा के दौरान उन्हें जानकारी दे रहे थे। उन्होंने रीको, आरएफसी व जिला उद्योग केन्द्र को ज्ञापन और समस्याएं निस्तारण के लिए नोट बनाकर चार दिन में समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों की पीड़ा सुनी है तथा विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसका निस्तारण व तुरंत हल करेंगे। अब इसके लिए विशेष रुप से वृहद बैठकें भी होंगी।

जोधपुर की औद्योगिक समस्याओं को सुना व दिए निर्देश

उद्योग मंत्री ने बारीकी से पदाधिकारियों व संबंधित उद्योगों की समस्याएं सुनी व आग्रह किया कि विशेष रूप से सरकारी जमीन पर ही उद्योग विकसित करें ताकि स्वत: ही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब युग आ गया है कि एक तरह के उद्योगों को समर्पित जोन के रूप में उद्योगों के क्लस्टर विकसित हो।

उन्होंने बताया कि रीको को निर्देश दिए जाएंगे कि वे समस्याओं को सुनें अगर अनियमितता पाई जाएगी तो कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने रंगाई-छपाई फैक्ट्री की समस्याएं, कृषि भूमि रुपांतरण, ब्रह्मगुप्त अनुसंधान केन्द्र, ग्वारगम, ग्वारगम पाउडर , स्टेनलैस स्टील, भूजल समस्या, कृषि जिंस पर आधारित उद्योगों की टैक्स संबंधी समस्या, मूल्य संवद्र्घन समस्याओं व सुझावों को सुना तथा कहा कि इसका निस्तारण शीघ्र ही किया जाएगा।

आयेगी नई खेल नीति

श्री खींवसर ने कहा कि उद्योगों से जुड़े लोग हमारी युवा पीढ़ी के बारे में भी सोचें तथा स्पोटर्स इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में आगे आए। उन्होंने बताया कि नई खेल नीति का निर्माण किया जा रहा है तथा शीघ्र ही यह घोषित होने वाली है। इससे ‘पे एंड प्लेÓ की सुविधा के साथ ही अच्छे खिलाडिय़ों को चयनित करके स्कॉलरशिप भी देंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग आगे आएं और सहभागिता के साथ खेल सुविधाएं विस्तार में मदद करें। अगर खेल एकेडमी बनाते है तो सरकार जमीन आदि की सुविधा देगी।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply