• May 5, 2017

उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम- एडीसी डा.नरहरि बांगड़

उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम- एडीसी डा.नरहरि बांगड़

बहादुरगढ़, 5 मई—अतिरिक्त उपायुक्त डा.नरहरि बांगड़ ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है जिसका लाभ उद्यमी बेहतर ढंग से उठा सकते हैं।

डा.बांगड़ शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में उद्योग केंद्र से जुड़े अधिकारियों व उद्यमियों की बैठक ले रहे थे। डा.बांगड़ ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा का सरकार पूरा ध्यान रख रही है। इसी कड़ी में अब वेबपोर्टल के माध्यम से भी उद्यमी अपने उद्योग का पंजीकरण कराने के साथ-साथ हर विभागीय एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 05 ADC @ BHG

उन्होंने कहा कि उद्यमियों द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अब एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध होगी वहीं विभागों से जुड़ी कार्यवाही भी आन लाइन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम का उद्देश्य व्यापारियों, उद्यमियों को बेहतर माहौल प्रदान करना है ताकि वे अधिक से अधिक निवेश कर सकें।

उन्होंने कहा कि सिस्टम को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने के लिए जिला उद्योग केंद्र सहित उद्यमियों का सांझा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा और उद्यमियों को जागरूक भी किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डा.अनिता ने भी विस्तार से सिस्टम के बारे में जानकारी दी।

बैठक में तहसीलदार विकास कुमार सहित उद्योग विभाग के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply