ई-राष्ट्रीय कृषि सम्मान

ई-राष्ट्रीय कृषि  सम्मान

हिमाचल प्रदेश——————केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेष को ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नैम) कार्यक्रम को प्रदेष की विभिन्न मंडियों में सफलतापूर्वक आरम्भ करने के लिए हिमाचल प्रदेष कृशि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कृषि विपणन परिशद के अध्यक्ष डा. सुभाश मंगलेट एवं कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेषक डा. एच.एस. बवेजा को आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में सम्मानित किया।

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने डा. सुभाश मंगलेट एवं डा. एच.एस. बवेजा को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने 14 अप्रैल, 2016 को आरम्भ की गई ई-नैम योजना को सफलतापूर्वक संचालित किया है जिसका श्रेय प्रदेष के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा उनके कमर्ठ अधिकारियों को जाता है। उन्होंने कार्यक्रम को प्रदेष की विभिन्न मंडियों में आरम्भ करने पर प्रदेष सरकार के सहयोग के लिए बधाई भी दी।

भारत में सोलन सब्जी मंडी ऐसी पहली सब्जी मंडी है जिसे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और जुलाई, 2017 तक प्रदेष की सभी सब्जी मंडियों को ऑन-लाईन पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा।

डा. मंगलेट और डा. बवेजा ने इस सम्मान का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं कुषल मार्गदर्षन में ही यह संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुछ माह पहले ई-रिटेल पोर्टल का भी शुभारम्भ किया था।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेष के सोलन एवं ढली सब्जी मंडी को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया है तथा मंडियों में मूलभूत सुविधाओं का विषेश ध्यान रखा गया है। सोलन सब्जी मंडी द्वारा ई-नैम को प्रमुखता से चलाया गया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेष सरकार का बहुमूल्य योगदान रहा।

डा. मंगलेट ने राष्ट्रीय स्तर पर कृशि विपणन पर अपने सुझाव रखे तथा केन्द्रीय कृशि मंत्री से भी इस बारे में विचार-विमर्ष किया।

सम्मेलन में कृषि राज्य मंत्री एम.एस. आहलूवालिया, केन्द्रीय कृशि सचिव एस.एस. सुदर्षन के अलावा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply