- April 21, 2017
ई. राष्ट्रीय कृषि मण्डी कार्यक्रम- सोलन जिले को प्रधानमंत्री पुरस्कार
शिमला (सू०ब्यूरो)-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 अप्रैल, 2017 को 11वें नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला को राष्ट्रीय कृषि मण्डी कार्यक्रम (ई-नाम) के लिए लोक प्रशासन-2017 में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी हि.प्र. सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग की सचिव डा. पूर्णिमा चौहान ने दी।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2016 प्राप्त किया था।
डा. चौहान ने कहा कि ई-नाम कार्यक्रम किसानों को लाभकारी दाम सुनिश्चित बनाने के अलावा उत्पादों के व्यापार में पारदर्शिता लाने में मद्दगार होगा। उन्होंने कहा कि विपणन प्रक्रिया कैशलेश होगी और उत्पादकों को मौके पर तत्काल भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला के मापदण्ड उत्कृष्ट हैं और निकट भविष्य में इन्हें समस्त मण्डियों से जोड़ा जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि अरविन्द मेहता, हि.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष मंगलेट, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक डा. एच.एस. बावेजा, एपीएमसी सोलन के सचिव प्रकाश कश्यप तथा हि.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सलाहकार देवेन्द्र श्याम समारोह में उपस्थित रहेंगे।