• November 30, 2017

ई-नवाचार विशेष प्रयासों की प्रशंस—–आईएएस वी. विजय राजू

ई-नवाचार विशेष प्रयासों की प्रशंस—–आईएएस वी. विजय राजू

जयपुर, 30 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ई-नवाचारों एवं लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों का अध्ययन करने हेतु आन्ध्रप्रदेश से राजस्थान दौरे पर आये आईएएस वी. विजय राजू ने गुरूवार प्रातः स्वास्थ्य भवन पहुंच विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विशेष प्रयासों की प्रशंसा की।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने श्री विजय को प्रदेश में कार्यरत 48 हजार से अधिक आशाओं के आनलाईन सीधे उनके खाते में हस्तान्तरण के लिये संचालित आशा साफ्ट, प्रेग्नेंसी एंड चाईल्ट ट्रेकिंग सिस्टम, ई-उपकरण एवं जीवनवाहिनी- इंटीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवा सहित विभिन्न ई-नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ई-नवाचार से प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, एवं आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने में काफी सहयोगी साबित हुये हैं।

श्री जैन ने बताया कि आशा साफ्ट के माध्यम से कार्यरत सभी आशा सहयोगिनियों को उनके मानदेय का भुगतान पारदर्शी तरीके से समय पर उनके खाते में सीधा हस्तांतरित किया जा रहा है। साथ ही इस साफ्टवेयर की मदद से आशाओं की निर्धारित 26 मापदण्डों पर प्रभावी मानिटिंग की जा रही है।

उन्होंने साफ्टवेयर के माध्यम से भुगतान प्रणाली व आशा हैल्पलाईन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी क्रियान्विति एवं जन-जागरुकता कार्यक्रम डाटर्स आर प्रीसियस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरुण चौधरी, स्टेड डेमोग्राफर श्रीमती शकुंतला चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply