ईनामी बदमाश सहित साथियां गिरफ्तार

ईनामी बदमाश सहित  साथियां  गिरफ्तार

गुरुग्राम,हरियाणा (पत्रकार गौरव शर्मा) —-गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी के साथ बदमाश सतीश उर्फ मौना उर्फ काला व अरविन्द उर्फ पण्डित ईनामी बदमाश को उनके अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 10.03.2017 को एक प्रोपर्टी डीलर भारतभूषण की नाम पता ना मालूम मुजरमानों ने हत्या कर दी थी जिस पर अभियोग संख्या 223 दिनांक 10.03.2017 धारा 302, 34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 10, गुरुग्राम दर्ज था ।

टीम ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर निरन्तर व तत्परता से कार्य करते हुए अपने गुप्त सुत्रों के आधार पर भारतभूषण मर्डर केस को अन्जाम देने के सम्बन्ध में दिनांक 18.05.2017 को इस टीम ने हिसार के गाँव हैबलपुर के बाहर खेतों में बने पुराने मुर्गा फार्म से निम्नलिखित बदमाशों का गिरफ्तार करने में एक बङी सफतला हासिल की हैः-

1. सतीश उर्फ काला उर्फ मौना पुत्र टेकचन्द निवासी किल्लौङ थाना सदर सोनीपत, जिला सोनीपत उम्र 43 साल । (एक लाख रु. का ईनामी)

2. अरविन्द उर्फ पण्डित उर्फ काला पुत्र रामदत्त निवासी बालमन्द, जिला हिसार उम्र 28 साल । (50 हजार का ईनामी)

3. नरेश उर्फ पहलवान पुत्र जिले सिंह निवासी मौठ, थाना नारनौन्द जिला हिसार उम्र 32 साल ।

4. सुरेन्द्र उर्फ फौजी पुत्र जयपाल निवासी लाडपुर थाना सदर झज्जर, जिला झज्जर उम्र 36 साल ।

5. अश्वनी उर्फ पन्नू पुत्र अत्तर सिंह निवासी मकान नं. 1684 पपरावट रोङ नजफगढ, दिल्ली उम्र 42 साल ।

दौराने गिरफ्तारी दोषियान के कब्जा से 02 देशी रिवाल्वर, एक पिस्टल, 30 जिन्दा रौंद व एक स्विफ्ट गाङी बरामद की गई ।

पूछताछ पर आरोपी सतीश उर्फ काला उर्फ मौना, अरविन्द उर्फ पण्डित व सुरेन्द्र उर्फ फौजी प्रोपर्टी डीलर भारतभूषण की हत्या के केश में शामिल रहे थे, जबकि अन्य आरोपी नरेश उर्फ पहलवान व अश्वनी उर्फ पन्नु अन्य वारदातों में इनके साथ शामिल रहे है ।

आरोपी सतीश उर्फ काला उर्फ मौना सोनीपत के गाँव किल्होङ का रहने वाला है जिसने वर्ष 2000 में अपराध की दुनिया में कदम रखा । अपने गाँव में ही एक व्यक्ति की हत्या की थी, इसके बाद सतीश ने लगातार 2 हत्याएं की और साल 2000 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

सतीश उर्फ काला इन 2 मुकदमों में आजीवन कारावास काट रहा था और साल 2008 में पेरोल पर जेल से बाहर आया । जेल से पेरोल पर आने के बाद यह अपराधी वापिस जेल नही गया और फिर से मर्डर करने लग गया ।

सतीश उर्फ काला जेल से पेरोल पर आने के बाद 9 हत्याएं कर चुका है व 2 हत्या के प्रयास के मुकदमों में शामिल रह चुका है । सतीश उर्फ काला के खिलाफ कई अभियोग दर्ज है ।

इन अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों का विवरण इस प्रकार से हैः-

(1) सतीश उर्फ काला उर्फ मोना पुत्र जाति हरिजन निवासी किलहोङद जिला सोनीपत ।

1. सन 2009 मे आरोपी सतीश ने अपने साथियों अमित निवासी गुमङ, मुतना निवासी हलालपुर, टोनी निवासी समालखा व सतीश का भान्जा निवासी महमुदपुर थाना गोहाना के साथ मिलकर सोनीपत कालुपुर चुगीं पर सजंय उर्फ भेढा निवासी सुसाना की हत्या की थी।

2. सन 2009 में आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथी विजय उर्फ बोदा निवासी हलालपुर के साथ मिलकर प्रवीन निवासी किलहोङ की हत्या की थी।

3. सन 2010 में आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथी टोनी निवासी समालखा व सतीश का भान्जां के साथ मिलकर धर्मबीर चोटाला पर रोहतक जेल के सामने जान से मारने की नियत से गोली मारी थी।

4. सन 2010 मे आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथी निकु निवासी कैर, रमेश निवासी पहलवा जिला जीन्द के साथ मिलकर विजय उर्फ बोदा निवासी हलालपुर की उतराखण्ड मे हत्या की थी।

5. सन 2010 मे आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथीयों के साथ मिलकर शमशेर निवासी नगुरा जिला जीन्द की जाफरपुर रुद्रपुर (उतराखण्ड) मे हत्या की थी।

6. सन 2010 मे आरोपी सतीश उक्त ने भुपेन्द्र निवासी जीन्द की हत्या की थी।

7. सन 2011 में आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथीयों के साथ मिलकर खुद की रंजीश में सतपाल सागंवान के पी.ए. पर गोली चलाई थी व बच गया था।

8. सन 2015 मे आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथी अरविन्द पण्डित निवासी बालसमन्द व 5-4 अन्य बिन्दर गुर्जर निवासी गुङगांवा के लङको के साथ मिलकर गुङगावां मे राजु सेठी की हत्या की थी।

9. सन 2016 मे आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथीयों के साथ मिलकर ईश्वर निवासी किलहोङद की हत्या की थी ।

10. सन 2017 मे आरोपी सतीश उक्त ने अपने साथी अरविन्द पण्डित निवासी बालसमन्द, सुरेन्द्र उर्फ फोजी निवासी लाडपुर व अश्वनी उर्फ पल्लु के साथ मिलकर गांव साढराणा मे भारत भुषण की हत्या की थी।

11. अगस्त 2016 में संदीप निवासी सौरखी की हत्या की साजिश में भी शामिल है।

12. थाना सदर सोनीपत में मुकदमा नं. 52 दिनांक 05.02.2009 धारा 8/9 एच.जी.सी.पी. एक्ट के तहत पैरोल जम्प करने का मुकदमा दर्ज है ।

(2) अरविन्दर उर्फ पण्डित उर्फ बाबा पुत्र रामदत्त शर्मा जाति पण्डित निवासी गांव बालसमन्द थाना सदर हिसार जिला हिसार।

1. FIR NO. 515 DT. 27/05/14 U/S 307/34 IPC& 25-54-59 A. ACT PS SADAR HISSAR, DISTT. HISSAR. दिनांक 27/5/14 को आरोपी अरविन्द उर्फ पण्डित उक्त ने अपने साथी सज्जन उर्फ काला निवासी बालसमन्द के साथ मिलकर अपने ही गांव मे सन्दीप उर्फ दिपी निवासी बालसमन्द पर गोलियां चलाई। जिसमें सन्दीप बच गया।

2. मुकदमा नं. 354 दिनांक 2/10/2014 धारा 302, 120बी, 34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना सदर हांसी में आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथी सज्जन उर्फ काला निवासी बालसमन्द, अशोक उर्फ शोकी निवासी सीसवाल थाना आदमपुर जिला हिसार के साथ मिलकर गांव जमावङी मे आशु की हत्या की थी।

3. माह दिसम्बर 2014 मे आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथी विनोद पानु उर्फ काना निवासी थुराना जिला हिसार व नीरज पुनिया निवासी फुसगढ जिला करनाल के साथ मिलकर विकाश नगर करनाल में निरज की हत्या की थी।

4. दिनांक 13 मई 2015 को आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथियो मोनु निवासी हसनगढ जिला हिसार व सन्दीप निवासी लितानी जिला हिसार के साथ मिलकर बरवाला मे सतीश की हत्या की थी।

5. दिनांक 14 मई 2015 को आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथी शाजीद खान पुत्र शरीफ खान निवासी बालसमन्द जिला हिसार के साथ मिलकर हिसार कोर्ट मे पुलिस कस्टडी मे सन्दीप उर्फ बच्ची निवासी पेटवाङ की हत्या की थी।

6. मुकदमा नं. 835 दिनांक 20/8/2015 धारा 148, 149, 302 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना सदर हिसार में आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथियो विकाश, आशीष निवासियान बालसमन्द, रिकुं निवासी बुङाक जिला हिसार व रिकु की बुआ की लङका निवासी शेरडा (राजस्थान) के साथ मिलकर गांव बालसमन्द जिला हिसार मे सन्दीप उर्फ दिपी निवासी बालसमन्द की हत्या की थी।

7. वर्ष 2016 में आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथियों सतीश उर्फ काला उर्फ मोना व सुरेन्द्र उर्फ फोजी निवासी लाडपुर जिला झज्जर के साथ मिलकर सोनीपत के गांव किलहोङद मे ईश्वर की हत्या की थी।

8. मुकदमा नं.717 दिनांक 10/11/15 धारा 302 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम को आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथियो सतीश उर्फ काला उर्फ मोना व सुरेन्द्र उर्फ फोजी निवासी लाडपुर जिला झज्जर व बिन्दर गुजर्र व 3-4 अन्य लड़को के साथ मिलकर गुङगांवा सैक्टर 5 मे राजु सेठी उर्फ राजकुमार की हत्या की थी।

9. अगस्त 2016 में आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथियों नरेश पहलवान निवासी मोठ जिला हिसारि, संजय गुर्जर निवासी गुजरानी जिला भिवानी, मोजी निवासी अनीपुरा जिला हिसार व आशीष उर्फ बिल्ला निवासी बालसमन्द के साथ मिलकर गांव मु्ण्डाल मे सन्दीप निवासी सोरखी की हत्या की थी।

10. दिनांक 09/3/2017 को आरोपी अरविन्द उक्त ने अपने साथियों सतीश उर्फ काला उर्फ मोना, सुरेन्द्र उर्फ फोजी, अश्वनी उर्फ पल्लु के साथ मिलकर साढराणा जिला गुङगावां मे भारत भुषण की हत्या की थी।

इसके अलावा आरोपी अरविन्द उक्त पहले भी एक बार राजस्थान जेल मे धारा 307 के अपराध मे जेल जा चुका है।

(3) नरेश उर्फ पहलवान पु्त्र जिलेसिंह जाति जाट निवासी गांव मोठ थाना नारनौदं जिला हिसार ।

1. सन 2016 में थाना रोहणी मे मकोका के मुकदमा मे फरार चल रहा है।

2. अगस्त 2016 में आरोपी नरेश उक्त ने अपने साथी अरविन्द पण्डित, आशीष उर्फ बिल्ला वासियान बालसंमन्द, संजय गुर्जर निवासी गुजरानी जिला भिवानी, मोजी निवासी अनीपरा जिला हिसार के साथ मिलकर मुण्डाल गांव में सन्दीप निवासी सोरखी की हत्या की थी।

3. मई 2016 मे आरोपी नरेश उक्त ने अपने साथियों राजेश उर्फ बोङा निवासी लोहारी, राजा निवासी भगाणा, पाला निवासी ढुढर व नविन खानपुर के साथ मिलकर अनिल मैडिकल हाल वाले को धमकी देकर फिरोती ली थी।

4. नवम्बर 2016 मे आरोपी नरेश उक्त ने अपने साथियों सोनु निवासी नारनौद व अमित निवासी राजली के साथ मिलकर गांव पेटवाङ मे टिन्कु की हत्या की थी।

5. नम्बर 2016 मे आरोपी नरेश उक्त ने अपने साथी सोनु निवासी नारनौद व अमित निवासी राजली के साथ मिलकर बरवाला मील के पास से एक गाङी SX4 को छिना था।

6. जनवरी 2017 मे आरोपी नरेश उक्त ने अपने साथी सोनु निवासी नारनौद व अमित निवासी राजली व आशीष उर्फ बिल्ला निवासी बालसमन्द के साथ मिलकर बरवाला पैट्रोल पम्प पर रामचन्द्र दहिया की हत्या की थी।

(4). सुरेन्द्र उर्फ फोजी निवासी जयपाल जाति जाट निवासी लाडपुर थाना झज्जर जिला झज्जर ।

1. अरसा करीब 2 वर्ष पहले आरोपी सुरेन्द्र उक्त ने अपने साथी दिनेश उर्फ मन्डेङा थाना जाफरपुर दिल्ली के साथ मिलकर बादली कस्बा मे विजय पाल व ओमप्रकाश नम्बरदार पर गोली चलाई थी । जिसमे गोली ओमप्रकाश के लगी व बच गया ।

2. दिनांक 10/11/15 को आरोपी सुरेन्द्र उक्त ने अपने साथियो सतीश उर्फ काला उर्फ मोना व अरविन्द निवासी बालसमन्द व बिन्दर गुजर्र व 3-4 अन्य लङकों के साथ मिलकर गुङगांवा सैक्टर 5 मे राजु सेठी उर्फ राजकुमार की हत्या की थी।

3. वर्ष 2016 में आरोपी सुरेन्द्र उक्त ने अपने साथियों सतीश उर्फ काला उर्फ मोना व अरविन्द निवासी बालसमन्द के साथ मिलकर सोनीपत के गांव किलहोङद मे ईश्वर की हत्या की थी।

4. दिनांक 09/3/2017 को आरोपी सुरेन्द्र उक्त ने अपने साथियों सतीश उर्फ काला उर्फ मोना, अरविन्द, अश्वनी उर्फ पल्लु के साथ मिलकर साढराणा जिला गुङगावां मे भारत भुषण की हत्या की थी।

आरोपियो को 19 मई को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा । उपरोक्त आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जाएगी ।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply