• March 24, 2017

इनैलो पार्टी से पलायन जारी

इनैलो पार्टी से पलायन जारी

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)— इनेलो पार्टी से ख़फा युवा इनेलो नेता सजंय कबलाना ने वीरवार को प्रेस कांफ्रेस कर इनेलो पार्टी का दामन छोड़ दिया है। युवा नेता सजंय कबलाना का कहना है 1कि इनेलो पार्टी में अब कार्यकर्ताओ का उचित मान-सम्मान नही हो रहा है, उन्होंने कई बार आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष इनेलो अशोक अरोड़ा को इसकी शिकायत की है। लेकिन लगातार कार्यकर्ताओ की अनदेखी से नाराज काफी सालों से झज्जर जिले में इनेलो युवा चेहरे सजंय कबलाना ने इनेलो पार्टी का दामन छोड़ दिया है।

कबलाना ने साफ कर दिया कि जिस भी राष्ट्रीय पार्टी में उनको मान-सम्मान मिलेगा वे पार्टी जाईन कर लेंगे। गौरतलब है कि सजंय कबलाना से पहले कई दिग्गज इनेलो पार्टी को अलविदा कह चुके है पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, ओमप्रकाश बेरी इत्यादि इनेलो से पहले ही किनारा कर चुके हैं, तो ऐसे में इनेलो पार्टी कई सालों से सत्ता से बाहर होने के कारण नेताओं व कार्यकर्ताओ का इनेलो पार्टी को अलविदा कहना इनेलो की मुश्किले दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है।

इस अवसर पर जितेंद्र,संजय शर्मा,मीटू,ठेकेदार ऋषिपाल,सतपाल पेलपा,राजेश सौधी,तेजवीर,विरेंद्र राठी,बिल्लू,साहब सिंह छारा,अजय खेड़ी आसरा सहित समर्थक भी मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply