इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना मासिक पेंशन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना मासिक पेंशन

रायपुर ————————— राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के तहत प्रदेश के 37 हजार 375 निःशक्तजनों को प्रति हितग्राही साढ़े तीन सौ रुपये के हिसाब से हर माह मासिक पेंशन मिल रही है।

यह योजना राज्य में वर्ष 2009 से संचालित की जा रही है। योजना के तहत गरीबी रेखा श्रेणी परिवार के 18 वर्ष से 79 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर और बहु निःशक्त व्यक्ति को 350 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन का भुगतान स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के तहत रायपुर जिले के एक हजार 121 निःशक्तजनों,बलौदा बाजार जिले के एक हजार 224 निःशक्तजनों,गरियाबंद जिले के 590 निःशक्तजनों, महासमुंद जिले के एक हजार 680 निःशक्तजनों, धमतरी जिले के एक हजार 136 निःशक्तजनों, दुर्ग जिले के एक हजार 147 निःशक्तजनों, बालोद जिले के एक हजार 319 निःशक्तजनों, बेमेतरा जिले के एक हजार 196 निःशक्तजनों, राजनांदगांव जिले के एक हजार 671 निःशक्तजनों, कबीरधाम जिले के 381 निःशक्तजनों, बस्तर जिले के एक हजार 195 निःशक्तजनों, कोण्डागांव जिले के 541 निःशक्तजनों और दंतेवाड़ा जिले के 517 निःशक्तजनों को योजना का लाभ मिल रहा है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के 166 निःशक्तजनों, कांकेर जिले के एक हजार 526 निःशक्तजनों, बीजापुर जिले के 166 निःशक्तजनों, नारायणपुर जिले के 102 निःशक्तजनों, बिलासपुर जिले के तीन हजार 937 निःशक्तजनों, मुंगेली जिले के दो हजार 594 निःशक्तजनों, कोरबा जिले के दो हजार 51 निःशक्तजनों, जांजगीर-चांपा जिले के दो हजार 624 निःशक्तजनों, रायगढ़ जिले के पांच हजार 627 निःशक्तजनों, जशपुर जिले के एक हजार 250 निःशक्तजनों, सरगुजा जिले के 910 निःशक्तजनों, बलरामपुर जिले के एक हजार 234 निःशक्तजनों, सूरजपुर जिले के 901 निःशक्तजनों और कोरिया जिले के 394 निःशक्तजनों को योजना के तहत मासिक पेंशन दी जा रही है।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply