- April 18, 2017
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक खण्ड का उद्घाटन
शिमला (सू०ब्यूरो)——–केन्द्रीय एवं मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा जिला के नगरोटा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक खण्ड का डिजिटल उद्घाटन किया। उन्होंने यह उद्घाटन राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) द्वारा तैयार किए गए फंड एवं रिफार्म ट्रैकर का शुभारम्भ करने के अवसर पर किया।
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जी.एस. बाली ने इस अवसर पर केन्द्रीय सरकार से रूसा के तहत दिए जाने वाले अनुदान को 90ः10 के अनुपात में पहाड़ी राज्यों के भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा के मापदंडों में सुधार लाने का भी सुझाव दिया ताकि युवाओं को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सकें।
श्री बाली ने रूसा के तहत खर्च की जाने वाली राशि के नियम एवं शर्तों को लचीला करने का मामला भी उठाया। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए और अधिक ध्यान देने का भी आग्रह किया।
उन्होंने युवाओं में नशे के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की तथा कि इंजीनियरिंग कॉलेज एवं व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में इस बुराई पर नजर रखने के लिए विशेष समिति के गठन की मांग की।
श्री जावड़ेकर ने श्री बाली को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।