• April 17, 2017

किसान-व्यापारी वर्ग के हित में कदम— चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल

किसान-व्यापारी वर्ग के हित में कदम— चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल

बहादुरगढ़, 17 अप्रैल——बहादुरगढ़ मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल ने सोमवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाल लिया। विधायक नरेश कौशिक ने विधिवत रूप से नवनियुक्त चेयरमैन कैप्टन दलाल को उनकी कुर्सी पर बैठाते हुए किसान व व्यापारी हितों के मद्देनजर बेहतर ढंग से कार्य करने की शुभकामनाएं दी। स्थानीय व्यापारियों द्वारा विधायक कौशिक व चेयरमैन कैप्टन दलाल का अभिनंदन किया गया और सरकार की ओर से उठाए जाने वाले हर कदम पर सहभागी बनने का विश्वास दिलाया।1

उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दे रही है और यही कारण है कि कैप्टन दलाल व पंकज गर्ग को मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का पद सौंपकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि हलके की 36 बिरादरी को साथ लेकर वे सकारात्मक बदलाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं और उनके इस सार्थक कदम में किसान, कमेरे वर्ग के साथ-साथ व्यापारी वर्ग का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

ईमानदारी के साथ निभाऊंगा जिम्मेवारी : कैप्टन दलाल
चेयमरैन कैप्टन राम सिंह दलाल ने पदभार संभालते हुए कहा कि सरकार की ओर से दी गई जिम्मेवारी को वे निष्पक्ष रूप से ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उनके अधिकार क्षेत्र में जो भी कार्य होंगे वे पूर्ण कराते हुए किसान व व्यापारी वर्ग को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।

इस मौके पर कैप्टन बलवान खत्री, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, देवेंद्र मित्तल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, धर्मवीर वर्मा, राजपाल शर्मा, पार्षद अलबेल पहलवान, रमेश वत्स, सचेत कुमार, सतीश शस्त्री, पालेराम शर्मा, ललित बराही व नरेंद्र गौड के साथ मार्केट कमेटी सहायक सचिव अंजू बाला सहित अनाज मंडी के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply