आवंटित धन राशि का योजनाबद्ध ढ़ग से उपयोग कर राज्य के प्रत्येक गावं का विकास करना है -ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री

आवंटित धन राशि का योजनाबद्ध ढ़ग से उपयोग कर  राज्य के प्रत्येक गावं का विकास करना है -ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री

जयपुर—————ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि राज्य बजट में जो धन राशि पंचायतराज विभाग को आवंटित हुई है, इस धन का योजनाबद्ध ढग से उपयोग कर राज्य के प्रत्येक गावं का विकास करना है। 1

श्री राठौड गुरूवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जालोर-सिरोही की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को बेहत्तर तालमेल एवं टीम भावना से कार्य करना होगा। तभी राज्य के प्रत्येक गावं का विकास संभव है।

उन्होंने बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट विलेज के रूप में चयनित गावोंं की प्रगति, सांसद , विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वविवेक जिला विकास योजना, गुरूगोवलकर जन भागीदारी विकास योजना, सांसद, मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायतीराज योजनाएं, दीन दयाल पट्टा वितरण अभियान, जलग्रहण एवं भू- संरक्षण विभागीय योजना एवं इत्यादि योजनाओं की ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को कम बताते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं अन्य आवासीय योजनाओं के अधूरे पडे आवासो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सिरोही व जालोर की प्रगति को कम बताते हुए जिला प्रमुख एवं प्रधानगणों से अपील कि वे योजना को गति देने हेतु बैठकों का आयोजन कर शत -प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें।

गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि मनरेगा अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ कार्यो की प्रगति को कम बताते हुए अभियान चलाकर लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आम जन को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित करें। उन्होंने पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवंटित बजट का पूर्ण उपयोग कर जिले के विकास हेतु सकारात्मक प्रयास करें।

सांसद श्री देवजी एम पटेल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के सदंर्भ में राज्य सरकार द्धारा जारी परिपत्रों की जानकारी जन प्रतिनिधियों को भी आवश्यक रूप से देवे ताकि जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जन कल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किये जा सके।

जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने पंचायतीराज विभाग की योजनाआंंे की क्रियान्विति में जन प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी जन प्रतिनिधि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखकर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि योजनाओं की सार्थकता सिद्ध हो सके ओर ग्रास रूट लेवल तक योजनाओं का लाभ मिल सके।

आबू-पिंडवाडा विधायक श्री समाराम गरासिया, रेवदर विधायक श्री जगसीराम कोली, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जिला प्रमुख बन्ने सिंह, श्री लुम्बाराम चौधरी, जालोर -सिरोही प्रधानगणों ने पंचायतीराज योजनाओं की प्रगति की चर्चा के दौरान अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के शासन सचिव एव आयुक्त श्री नवीन महाजन ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान जालोर- सिरोही की प्रगति को कम बताते हुए सुधार लाने की आवश्यकता बताई। पट्टा वितरण अभियान में अधिकाधिक पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पट्टे बनाने के बाद उनका पंजीयन भी करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व की भी जो पत्रावलियां लम्बित है, उन्हें भी शिविरों में निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला आयोजित कर जन प्रतिनिधियों को शिविरों की व विभाग द्धारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाए। योजनाओं की क्रियान्विति में अधिकारियों की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री अभिमन्यु कुमार ने जिले मे संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए आगामी कार्य योजना की जानकारी दी।

जालोर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरीराम मीणा, सिरोही के आशाराम डूडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जवाहर चौधरी ने प्रगति विवरण से अवगत कराया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply